.

यहां पर मिनिमम जमा कर 2 साल में कमा लें 2.55 लाख ब्‍याज, जानिए कैसे | SBI Special FD rates 2023

SBI Special FD Interest Rate 2023 : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | The country’s largest bank State Bank of India (SBI) has once again extended the last date for senior citizens to invest in the Special Fixed Deposit (FD) scheme. The country’s largest bank State Bank of India (SBI) is offering customers a special deposit scheme for a period of 1 and 2 years.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है. देश के सबसे बड़े बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ग्राहकों को 1 और 2 साल की अवधि के लिए एक खास डिपॉजिट स्‍कीम ऑॅफर कर रहा है. (SBI Special FD Interest Rate 2023)

SBI Special FD rates 2023

देश के सबसे बड़े बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ग्राहकों को 1 और 2 साल की अवधि के लिए एक खास डिपॉजिट स्‍कीम ऑॅफर कर रहा है. SBI की इस सर्वोत्‍तम (SARVOTTAM) घरेलू रिटेल डिपॉजिट स्‍कीम में सामान्‍य फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट के मुकाबले 40 बेसिस प्‍वाइंट तक ज्‍यादा ब्‍याज मिल रहा है. इसमें 15 लाख से ज्‍यादा और 2 करोड़ रुपये तक डिपॉजिट करना होगा.

 

इस स्‍कीम की एक खास शर्त यह ळ कि यह एक नॉन-कालेबल टर्म डिपॉजिट स्‍कीम है. इसका मतलब कि इसमें प्री-मैच्‍योर विड्रॉल नहीं किया जा सकता है. अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और हाल में रिटायरमेंट पर बड़ा फंड मिला है, तो इस स्‍कीम में मिनिमम जरूरी अमाउंट डिपॉजिट कर भी 2 साल के टेन्‍योर पर करीब 2.55 लाख का ब्‍याज कमा सकते हैं. (SBI Special FD Interest Rate 2023)

 

SBI की वेबसाइट पर उपलब्‍ध जानकारी के मुताबिक, Sarvottam (Non-Callable) Domestic Retail Term Deposits स्‍कीम में ग्राहक 1 साल और 2 साल के टेन्‍योर के लिए डिपॉजिट कर सकते हैं. इसमें 1 साल के डिपॉजिट पर रेगुलर कस्‍टमर को सालाना 7.1 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को 7.6 फीसदी सालाना ब्‍याज मिलेगा.

 

वहीं, 2 साल की अवधि के लिए रेगुलर कस्‍टमर को सालाना ब्‍याज 7.4 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को 7.90 फीसदी सालाना ब्‍याज मिलेगा. बैंक की इस स्‍कीम की ब्‍याज दरें 17 फरवरी 2023 से लागू हैं. (SBI Special FD Interest Rate 2023)

 

15 लाख जमा पर 2.55 लाख ब्‍याज :

 

अगर आपकी उम्र 60 साल या इससे ज्‍यादा है और रिटायरमेंट पर आपको अच्‍छा खासा फंड मिला है. मान लेते हैं कि आप 2 साल के लिए 15,00,001 रुपये डिपॉजिट सर्वोत्‍तम स्‍कीम में डिपॉजिट करते हैं. SBI FD Calculator के मुताबिक, सर्वोत्‍तम स्‍कीम में 2 साल के लिए 15 लाख डिपॉजिट कराने पर मैच्‍योरिटी पर 17,54,047.13 रुपये मिलेंगे. इस तरह 2 साल में सिर्फ ब्‍याज से 2,54,046.13 रुपये की कमाई होगी. (SBI Special FD Interest Rate 2023)

 

SBI रिटेल जमा पर फरवरी में बढ़ाया था ब्‍याज :

 

SBI ने अलग-अलग मैच्‍योरिटी वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FDs) पर ब्‍याज दरों में पिछले महीने इजाफा किया. SBI ने 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर ब्‍याज दरों में 0.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. बैंक की नई जमा दरें (SBI FD Interest Rate 2023) 15 फरवरी 2023 से लागू हो गई हैं. बैंकों की तरफ से कर्ज महंगा करने के साथ-साथ जमा पर भी ब्‍याज दरों में इजाफा किया जा रहा है. (SBI Special FD Interest Rate 2023)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

Income Tax को लेकर सरकार की बड़ी सौगात, देना पड़ेगा सिर्फ 5% टैक्स…

 


Back to top button