पीएम मोदी ने का बड़ा फैसला ! केंद्रीय कर्मचारियों के स्वास्थ्य योजना में हुआ बदलाव | CGHS Scheme
CGHS Revised Rates : नई दिल्ली | [ सरकारी योजना ] | If you are also a central government employee, then this news will make you happy. New rates of CGHS have been issued by the government. The government will pay more money for treatment in CGHS empaneled hospitals. After this decision, the burden on the exchequer of the Central Government will increase from Rs 240 crore to Rs 300 crore.
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अगर आप भी केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. सरकार की तरफ से CGHS के नए रेट जारी किए गए हैं. CGHS के पैनल में शामिल अस्पतालों में इलाज के लिए सरकार ज्यादा पैसों का भुगतान करेगी. इस फैसले के बाद केंद्र सरकार के खजाने पर 240 करोड़ से लेकर 300 करोड़ रुपये तक का बोझ बढ़ जाएगा. (CGHS Revised Rates)
अगर आप भी केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. ‘स्वास्थ्य सुरक्षा’ के तहत केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (CGHS) में दो बड़े बदलाव हुए हैं. ये दोनों ही बदलाव केंद्रीय कर्मचारियों के लिए फायदेमंद होंगे. सरकार की तरफ से सीजीएचएस (CGHS) के नए रेट जारी किए गए हैं. CGHS के पैनल में शामिल अस्पतालों में इलाज के लिए सरकार ज्यादा पैसों का भुगतान करेगी. इस फैसले के बाद केंद्र सरकार के खजाने पर 240 करोड़ से लेकर 300 करोड़ रुपये तक का बोझ बढ़ जाएगा. (CGHS Revised Rates)
2014 के बाद अब बदला गया नियम :
सीजीएचएस (CGHS) के रेट में बदलाव 2014 के बाद अब किया गया है. सरकार ने ओपीडी/आईपीडी (OPD/IPD) के लिए कंसलटेशन फी को 150 रुपये से बढ़ाकर 350 रुपये कर दिया है. इसी तरह आईसीयू चार्ज में भी बदलाव किया गया है और इसे बढ़ाकर 5,400 रुपये कर दिया गया है. इसमें 4500 रुपये प्राइवेट वार्ड और 862 रुपये एनएबीएच के लिए हैं. इसी तरह कमरे के किराये में डेढ़ गुने का इजाफा करके 1500 रुपये, 3000 रुपये और 4500 रुपये कर दिया गया है. (CGHS Revised Rates)
सेमी-प्राइवेट वार्ड का चार्ज 3,000 रुपये :
सेमी-प्राइवेट वार्ड के लिए लिये जाने वाले चार्ज को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया गया है. प्राइवेट वार्ड के लिए इसे 3,000 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दिया गया है. सरकार ने वीडियो कॉल के यूज की अनुमति देकर रेफरल प्रक्रिया को आसान बना दिया है. इससे पहले, अस्पताल के लिए रेफरल हासिल करने के लिए लाभार्थी को स्वयं सीजीएचएस वेलनेस सेंटर जाना पड़ता था. (CGHS Revised Rates)
यदि लाभार्थी सीजीएचएस वेलनेस सेंटर जाने में असमर्थ है तो वह उस स्थान पर किसी को रेफरल प्राप्त करने के लिए भेज सकता है. रेफरल के जरिये लाभार्थी को अस्पताल ले जाने की अनुमति देने से पहले चिकित्सा अधिकारी दस्तावेज को देखेगा. इसके अलावा, सरकार ने रेफरल के लिए वीडियो कॉल विकल्प की अनुमति दी है ताकि प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाया जा सके. आपको बता दें सीजीएचएस (CGHS) के तहत 44 लाख से ज्यादा कर्मचारी और पेंशनर फायदा उठा रहे हैं. (CGHS Revised Rates)
? सोशल मीडिया
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें:
यहां पर मिनिमम जमा कर 2 साल में कमा लें 2.55 लाख ब्याज, जानिए कैसे | SBI Special FD rates 2023