.

इनकम टैक्स: Income Tax देने वालों को Budget 2023 में मिलेगी खुशखबरी, टैक्स में मिलेगी इतनी छूट… निर्मला सीतारमण करेंगी बड़ा ऐलान | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | Income Tax payers will get good news in Budget 2023, will get so much exemption in tax… Nirmala Sitharaman will make a big announcement: बजट का बिगुल बज चुका है. देश के सबसे बड़े इकोनॉमिक इवेंट की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इनकम टैक्स भरने वालों के लिए सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है. वित्त मंत्री इस बार बजट में इनकम टैक्स भरने वालों को टैक्स में बड़ी छूट देने जा रहे हैं. (Income Tax payers will get good news in Budget 2023)

 

इनकम टैक्स को लेकर केंद्र सरकार इस बार बड़ी प्लानिंग कर रही हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2023 को बजट पेश करेगी और इस साल टैक्स को लेकर कई बड़े बदलाव करने का प्लान बनाया गया है. जिससे टैक्सपेयर को बड़ी राहत मिल सकती है. (Income Tax payers will get good news in Budget 2023)

 

अगर आप भी टैक्स पे करते हैं या फिर टैक्स स्लैब में आते हैं तो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है केंद्र सरकार इस बार किस तरह के बदलाव करने जा रहे हैं. आईये एक-एक करके हम होने वाले बदलावों की जानकारी लेते हैं. (Income Tax payers will get good news in Budget 2023)

 

क्या है एक्सपर्ट की राय?

 

कई एक्सपर्ट का मानना है कि सरकार टैक्स के स्लैब में कई तरह से बदलाव कर सकती है. वहीं, कई लोगों का मानना है कि इनकम टैक्स के रेट्स और स्लैब वही लागू रहेंगे जो आकलन वर्ष साल 2022-23 में लागू किए गए थे. (Income Tax payers will get good news in Budget 2023)

भाग्यनगर या हैदराबाद: कौन थीं भाग्यमती, क्या है सुल्तान से रिश्ते की कहानी? पढ़ें bhaagyanagar ya haidaraabaad: kaun theen bhaagyamatee, kya hai sultaan se rishte kee kahaanee? padhen
READ

 

किस तरह की मिलेगी टैक्स छूट?

 

आपको बता दें इस समय देशभर में 2 तरह की व्यवस्थाएं लागू हैं. आप इसको अपने हिसाब से चुन सकते हैं कि आपको न्यू रिजीम में टैक्स भरना है या फिर ओल्ड रिजीम में… लेकिन इस बार सरकार आम जनता को टैक्स में किस तरह की राहत देगी. यह देखना काफी जरूरी है.(Income Tax payers will get good news in Budget 2023)

 

Income Tax Slabs and Rates 2023 (New Regime)

 

  • >> 2.5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर – जीरो टैक्स
  • >> 2.5-5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर – 5 फीसदी टैक्स
  • >> 5-7.5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर – 10 फीसदी टैक्स
  • >> 7.50-10 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर – 15 फीसदी टैक्स
  • >> 10-12.5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर – 20 फीसदी टैक्स
  • >> 12.5-15 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर – 25 फीसदी टैक्स
  • >> 15-20 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर – 30 फीसदी टैक्स
  • >> 20 लाख रुपये से ऊपर की सालाना इनकम पर – 30 फीसदी टैक्स (Income Tax)

 

Income Tax Slabs and Rates 2023 (Old Regime)

 

  • >> 2.5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर – जीरो टैक्स
  • >> 2.5-5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर – 5 फीसदी टैक्स
  • >> 5-10 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर – 20 फीसदी टैक्स
  • >> 10-20 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर – 30 फीसदी टैक्स (Income Tax payers will get good news in Budget 2023)
स्क्रब टाइफस वायरस ने दी दस्तक, अब तक कोई वैक्सीन नहीं, जारी किया अलर्ट skrab taiphas vaayaras ne dee dastak, ab tak koee vaikseen nahin, jaaree kiya alart
READ

 

30 फीसदी की दर घटकर होगी 25 फीसदी

 

इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत देने के लिए सरकार की तरफ से हर साल बजट में कुछ खास प्रावधान किए जाते हैं. इस बार सरकार आयकर की दरों में बड़ा संशोधन करने का प्लान बना रही है, जिसके बाद में टैक्स भरने वालों को बड़ी राहत मिलेगी. माना जा रहा है कि सरकार 30 फीसदी की अधिकतम दर को घटाकर 25 फीसदी कर सकती है. (Income Tax payers will get good news in Budget 2023)

 

ये भी पढ़ें:

Aadhaar-PAN Link: Aadhaar से जुड़ी ये गलती आपको पड़ सकती है बहुत भारी, 31 मार्च के बाद भरना होगा जुर्माना, पढ़ें पूरी खबर | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 

Related Articles

Back to top button