India’s first transmail pregnant : केरल के ट्रांसजेंडर कपल जिया और जाहाद ने दी खुशखबरी, फोटोशूट में दिखा बेबी बंप, देखें सभी फोटो | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

India’s first transmail pregnant : नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | Kerala’s transgender couple Jia and Jahad gave good news, baby bump seen in photoshoot, see all photos.
केरल के ट्रांसकपल जाहद फाजिल (zahhad fazil) और जिया पावल (ziya paval) के घर खुशियां आने वाली हैं. कपल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है. कपल ने अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. दावा किया कि यह भारत की पहली ट्रांसमैन प्रेग्नेंसी है. डिलीवरी डेट मार्च की दी गई है.
जिया और जाहाद, दोनों पिछले 3 साल से साथ रह रहे हैं. जिया एक पुरुष के रूप में पैदा हुए और एक महिला में बदल गए. जाहद एक महिला के रूप में पैदा हुए और एक पुरुष में बदल गए. ट्रांस कपल ने तय किया है कि बच्चे को मिल्क बैंक से ब्रेस्ट मिल्क पिलाया जाएगा.
अब दावा किया जा रहा है कि जाहद भारत में बच्चे को जन्म देने वाले पहले ट्रांसमैन होंगे. हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सर्जरी के दौरान जाहद के स्तनों को हटा दिया गया था. हालांकि उनके गर्भाशय और कुछ अन्य अंगों को हटाया नहीं गया था. इस वजह से वे अब कंसीव करने में कामयाब हो गए. (India’s first transmail pregnant)
जिया ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘मैं जन्म से या अपने शरीर से एक महिला नहीं थी. मेरे अंदर एक स्त्री थी. उसका सपना था कि मेरा भी एक बच्चा हो और वो मुझे ‘माँ’ कहे’. (India’s first transmail pregnant)
मनोरमा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस कपल ने पहले एक बच्चे को गोद लेने की योजना बनाई थी. उन्होंने पूरी प्रक्रिया के बारे में पूछताछ भी की. लेकिन कानूनी कार्रवाई उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण थी, क्योंकि वे एक ट्रांसजेंडर कपल थे. (All Pics Courtesy/Instagram/Ziya Paval)
ये खबर भी पढ़ें:
Sant Ravidas : रहस्यवादी कवि, समाज सुधारक और आध्यात्मिक गुरु थे संत रविदास | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन