.

केंद्रीय कर्मचारियों की साल 2023 में लॉटरी, दोगुनी होगी सैलरी | 7th Pay Commission DA Hike

नई दिल्ली | [बिजनेस न्यूज] | There is good news for central employees who are waiting for the increase in dearness allowance for central employees from the government. If everything goes well, then the Central Government can approve the increase in Dearness Allowance i.e. DA next week. This approval will be given in the cabinet meeting and then an official announcement will be made by the government.

7th Pay Commission DA Hike

सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो केंद्र सरकार अगले हफ्ते महंगाई भत्ते यानी डीए में इजाफे को मंजूरी दे सकती है। यह मंजूरी कैबिनेट की बैठक में दी जाएगी और फिर सरकार की ओर से आधिकारिक ऐलान किया जाएगा। आपको बता दें कि महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी जनवरी 2023 से जून 2023 तक के लिए होगी। 

 

15 मार्च को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक

 

दरअसल, 15 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कैबिनेट की मीटिंग प्रस्तावित है। इस बैठक के बाद केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी खुशखबरी दे सकती है। इस दिन प्रधानमंत्री डीए और डीआर बढ़ने का ऐलान कर सकते हैं। इससे पहले 1 मार्च को हुई कैबिनेट मीटिंग पर इसपर सहमति बनी थी, लेकिन इसका अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया था।

 

1 जनवरी 2023 से ही लागू होगा बढ़ोतरी

 

डीए में बढ़ोतरी के ऐलान के बाद वित्त मंत्रालय इसका नोट‍िफ‍िकेशन जारी करेगा। वित्त मंत्रालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स के पेंशन में बढ़ोतरी लागू हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक सबकुछ ठीक रहा तो मार्च की सैलरी का भुगतान नए महंगाई भत्ते के साथ होगा। जबकि जनवरी और फरवरी का एरियर मिलेगा। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता और राहत 1 जनवरी 2023 से ही लागू हो जाएगा।

बली खान निकला 'निशांत', 4 बच्चों के पिता ने नाबालिग को शादी का झांसा दे कई बार किया दुष्कर्म; यूं खुला राज l ऑनलाइन बुलेटिन
READ

 

महंगाई भत्ता 38 से 42 फीसदी हो जाएगा

 

गौरतलब है कि केंद्रीय कर्मचार‍ियों (7th Pay Commission) को फ‍िलहाल 38 फीसदी के ह‍िसाब से डीए का भुगतान हो रहा है। यद‍ि इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो यह बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा। इसके बाद 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी वालों का सालाना महंगाई भत्ता बढ़कर 90,720 रुपये हो जाएगा। मौजूदा महंगाई भत्ते से अंतर की बात करें तो सैलरी में हर महीने 720 रुपये और सालाना 8640 रुपये की बढ़ोतरी होगी। वहीं, 56900 रुपये प्रतिमाह की बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों की सैलरी में प्रति महीने 2276 रुपये की बढ़ोकरी होगी। यानी सालाना आधार पर 27312 रुपये सैलरी बढ़ेगी। (7th Pay Commission DA Hike)

 

लाखों कर्मचारी और पेंशनर्स को होगा फायदा

 

आपको बता दें कि देश के लाखों कर्मचारी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे केंद्र के 65 लाख कर्मचार‍ियों और 48 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। इसके बाद 1 जुलाई 2023 को केंद्रीय कर्मचार‍ियों के डीए में एकबार फ‍िर से बढ़ोतरी होगी। (7th Pay Commission DA Hike)

 

AICPI के आंकड़े के आधार पर होता है ऐलान

 

आपको बता दें महंगाई भत्ते और महंगाई राहत (7th Pay Commission) में बढ़ोतरी का ऐलान श्रम मंत्रालय की ओर से जारी AICPI के आंकड़े के आधार पर होता है। यानी AICPI-IW के आंकड़ों के आधार पर महंगाई की कैलकुलेशन करके कर्मचारियों को भत्ता दिया जाता है। डीए और डीआर में हर 6 महीने में रिविजन होता है। आम तौर पर जनवरी के महंगाई भत्ते का ऐलान मार्च में होली से पहले और जुलाई का ऐलान स‍ितंबर- अक्‍टूबर में दिवाली से पहले होता है। (7th Pay Commission DA Hike)

भारत में बैन हो सकते हैं 12 हजार से कम के चीनी फोन, सरकार बना रही प्लान bhaarat mein bain ho sakate hain 12 hajaar se kam ke cheenee phon, sarakaar bana rahee plaan
READ

 

होली और दिवाली पर होता है ऐलान

 

पिछला डीए में रिवीजन 28 सितंबर 2022 को दिवाली से पहले किया गया था। इसे 1 जुलाई 2022 से लागू माना गया था। तब इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। तब डीए 34 फीसदी था जिसे बढ़ाकर 38 फीसदी किया गया था। इसमें एकबार फिर अब 4 फीसदी इजाफा की बात सामने आ रही है। (7th Pay Commission DA Hike)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य खबरों के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें. https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

बेहतरीन ऑफर! आज ही घर ले आयें मात्र 2000 रुपये में ये शानदार स्कूटी | EV Scooter

 

 

 

Related Articles

Back to top button