.

मार्केट में भौकाल मचाने Maruti की 7 सीटर न्यू Ertiga लक्ज़री एडवांस फीचर्स और जबरदस्त माइलेज के साथ हो रही लांच | Maruti Ertiga Launched

नई दिल्ली | [बिजनेस न्यूज] | Maruti Suzuki company first launched Celerio CNG. Keeping pace with the increasing pace of electric vehicles in India’s automobile market, the country’s largest company Maruti is preparing to launch one of its electric cars in the market.

 

Online bulletin dot in : मारुति सुजुकी कंपनी ने सबसे पहले सेलेरियो सीएनजी लॉन्च की. भारत के ऑटोमोबिल बाजार में बढ़ती इलेक्ट्रिक वाहनों की रफ्तार में कदम से कदम मिलाते हुए देश की सबसे दिग्गज कंपनी मारुति अपनी एक इलेक्ट्रिक कार को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।

Maruti Ertiga Launched

कंपनी ने ये कन्फर्म कर दिया है कि ERTIGA XL7अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार वैगनआर बेस्ड होने वाली है। जो कि यह XL6 से ज्यादा प्रीमियम होने वाली है। इस नई प्रीमियम 7 सीटर कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। (Maruti Ertiga Launched)

 

आइए जानते हैं मारुति सुजुकी के इस ईवी सेगमेंट से जुड़ी जानकारियां…

 

Maruti XL7 ERTIGA के फीचर्स होंगे जबरदस्त

 

Maruti XL7 ERTIGA

 

अभी तक आई खबरों की मानें तो नई XL 7 का इंटीरियर काफी आकर्षक बनाने की कोशिश की गई है। नई एक्सएल 7 का माइलेज भी काफी जबरदस्त होने वाला है। इंडोनेशिया के एक प्राइवेट इवेंट के दौरान इसकी पहली झलक देखने को मिली थी। (Maruti Ertiga Launched)

 

लुक और डिजाइन

 

इस कार का बाहरी डिजाइन काफी आकर्षक है। इस कार के एक्सटर्नल फीचर्स की बात करें तो Maruti Suzuki XL7 का केबिन काफी अच्छा और बड़ा है। इसमें पेसेंजर के लिए तीनों रो में पर्याप्त लेगरूम और हेडरूम दिया है। इस कार में 7 इंच का स्मार्ट स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो Android Auto और Apple CarPlay दोनों को सपोर्ट करता है। XL7 में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री और एक पुश-बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। टॉप-ऑफ-द-लाइन जेटा और अल्फा वेरिएंट चमड़े से लिपटे स्टीयरिंग व्हील और चमड़े के असबाब के साथ आते हैं। (Maruti Ertiga Launched)

 

इंजन और परफॉर्मेंस

 

इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो Maruti Suzuki XL7 में 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 103 bhp और 138 Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है। इस कार में मारुति सुजुकी की SHVS (सुजुकी द्वारा स्मार्ट हाइब्रिड वाहन) तकनीक भी दी गई है। यह तकनीक ईंधन की खपत को कम करने के लिए ड्यूल बैटरी सिस्टम का इस्तेमाल करती है। माइलेज की बात करें तो इसमें मैनुअल वेरिएंट के लिए 19.01 किमी/लीटर और दूसरे वेरिएंट मे 17.99 किमी/लीटर का माइलेज है। (Maruti Ertiga Launched)

 

सेफ्टी फीचर्स

 

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो Maruti Suzuki XL7 में ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर और ज्यादा सुरक्षा के लिए एक इंजन इम्मोबिलाइज़र दिया है। इसी के साथ इस कार में डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, एक रियरव्यू कैमरा और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

 

कीमत

 

मारुति सुजुकी XL7 दो वेरिएंट में उतारा गया है। पहला zeta और दूसरा Alpha, Zeta वेरिएंट की कीमत 9.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि Alpha वेरिएंट की कीमत 10.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी ने इस कार को 6 कलर ऑप्शन के साथ उतारा है, जिसमें आर्कटिक व्हाइट, मैग्मा ग्रे, नेक्सा ब्लू, ब्रेव खाकी, ऑबर्न रेड और मिडनाइट ब्लैक शामिल हैं।

 

हाईब्रिड देगा माइलेज

 

मारुति ने इस खास एमपीवी में सुजुकी स्मार्ट हाईब्रिड व्हीकल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. इसके चलते कार का माइलेज काफी अच्छा है। एक्सएल 7 के मैनुअल वेरिएंट को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 19 किमी. प्रति लीटर और ऑटोमैटिक वेरिएंट 17.99 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देगा। कार में प्रीमीयम सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें डुअल एयरबैग, ईबीडी, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर के साथ ही कैमा, हिल होल्ड कंट्रोल जैसे कई फीचर्स हैं।

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य खबरों के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें. https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

आज ही अपने डाइट में शामिल करें ये हाई फाइबर फूड, नहीं होगी पेट संबंधी समस्याएं | Best Fiber Foods


Back to top button