.

माँ और बेटी एक ही युवक से रिलेशनशिप में….ऐसे हुआ अजब प्रेम कहानी का खुलासा | crime story

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | Mother and daughter had an illegal relationship with the same person. A month ago, the husband saw the woman and her lover in a suspicious state. After that there was a quarrel between husband and wife. On Friday night, when all the members of the house were asleep, the three together killed the head of the house by slitting his throat with a sharp weapon and buried the dead body in the courtyard itself. Where the dead body was buried, that place was covered with a brick. This incident is of Badi Ramasi village under Sanhaula police station of Bhagalpur district.

 

Online bulletin dot in : मां और बेटी का एक ही व्यक्ति से अवैध संबंध था। एक माह पूर्व महिला और उसके प्रेमी को पति ने संदिग्ध अवस्था में देख लिया। उसके बाद से पति और पत्नी में झगड़ा होने लगा। शुक्रवार की रात जब घर के सभी सदस्य सोए हुए थे तो तीनों ने मिलकर घर के मुखिया की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और शव को आंगन में ही दफना दिया। जहां पर शव को दफनाया, उस जगह को ईंट रखकर ढक दिया। यह वारदात भागलपुर जिले के सन्हौला थाना के बड़ी रमासी गांव की है। (crime story)

crime story

सोमवार को जब बड़ा बेटा घर आया तो इस दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने मां और बेटी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दोनों के प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

 

ग्रामीणों ने बताया कि कैलू दास (35 वर्ष) अपनी पत्नी सरिता देवी, बेटी जूली व छोटा बेटा देवनंदन के साथ छोटा सा होटल व किराने की दुकान चलाता था। कैलू का सबसे बड़ा बेटा दयानंद बांका जिले के रजौन में रहकर खलासी का काम करता है। (crime story)

जब संसद में कच्चा बैंगन चबाने लगीं टीएमसी सांसद काकोली घोष, जमें वाकया jab sansad mein kachcha baingan chabaane lageen teeemasee saansad kaakolee ghosh, jamen vaakaya
READ

 

होटल चलाने के दौरान सरिता देवी व बेटी जूली से कई लोगों का मिलना-जुलना होने लगा। इसी दौरान पलवा गांव का युवक दिनेश यादव होटल व उसके घर पर आने-जाने लगा। तीनों के संबंध को लेकर कैलू और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था।

 

सोमवार को कैलू का बड़ा बेटा दयानंद कुमार जब घर पहुंचा तो पिता को वहां पर नहीं देखा। उसने मां और बहन से इस संबंध में पूछताछ की तो दोनों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद उसने ग्रामीणों से पूछताछ की। मगर कुछ पता नहीं चला। वह थाने में पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा। (crime story)

 

जब सरिता देवी व बेटी जूली को इसकी सूचना मिली तो वह दोनों भी थाने पहुंच गई। तीनों थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करा रहे थे, इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस को फोन कर बताया कि कैलू के घर के आंगन से दुर्गंध आ रही है। उसके बाद थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आंगन में खुदाई कर शव को बाहर निकलवाया।(crime story)

 

थाने से लौट रही मां-बेटी को ग्रामीणों ने जमकर पीटा

 

ग्रामीणों ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर थाने से लौट रही मां-बेटी को पकड़कर जमकर पीटा फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले गई। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

 

थानाध्यक्ष ने बताया कि वारदात में शामिल दिनेश यादव का अवैध संबंध मां और बेटी से था। तीनों ने मिलकर प्लानिंग के तहत कैलू यादव की हत्या कर दी। पुलिस दिनेश यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

मात्र 50 रुपये में घर बैठे बनवाएं डुप्लीकेट PAN CARD, यहाँ देखें आसान तरीका | Duplicate PAN Card
READ

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य खबरों के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें. https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

केंद्रीय कर्मचारियों की साल 2023 में लॉटरी, दोगुनी होगी सैलरी | 7th Pay Commission DA Hike

Related Articles

Back to top button