.

रात 12 बजे खत्म हो जाएगा ऑफर; 1 लाख से ज्यादा का ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर 62 हजार में खरीदने का मौका | Ola Bike

नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Today is the best opportunity to buy the country’s number-1 electric scooter Ola S1. Or it should be said that if you don’t buy this scooter today, you might have to repent later. In fact, today is the last day of the amazing offer running on Ola S1. After which the prices of this electric scooter will increase. Due to the latest offer, Ola S1 scooter can be bought for just Rs.61,999. While its ex-showroom price is Rs 1,09,999. At the same time, you can buy S1 Pro for Rs 69,999, its ex-showroom price is Rs 1,39,999. (Ola Bike)

 

देश का नंबर-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1 को खरीदने का आज सबसे शानदार मौका है। या यूं कहा जाए कि इस स्कूटर को आज नहीं खरीदा तो शायद बाद में पछताना पड़ जाए। दरअसल, ओला S1 पर चल रहे शानदार ऑफर का आज आखिरी दिन है। जिसके बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में इजाफा हो जाएगा। लेटेस्ट ऑफर के चलते ओला S1 स्कूटर को महज 61,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। जबकि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,09,999 रुपए है। वहीं, S1 प्रो को 69,999 रुपए में खरीद सकते हैं, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,39,999 रुपए है।(Ola Bike)

 

इस तरह मिलेगा ऑफर का फायदा

 

कंपनी के इस ऑफर के मुताबिक, ये ऑफर नो कॉस्ट EMI पर 2,199 रुपए प्रति माह और 5.99% की ब्याज दरों पर उपलब्ध हैं। कंपनी ने स्टूडेंट्स और कॉर्पोरेट के लिए एक स्पेशल डिस्काउंट भी दे रही है। इसके तहत S1 पर 3000 रुपए और S1 प्रो पर 5000 रुपए की एडिशन छूट भी मिलेगी। कंपनी S1 प्रो पर 10000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। कुल मिलाकर आज इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने पर आपका जैकपॉट लग सकता है। बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर अब देश का नंबर-1 मॉडल है। (Ola Bike)

 

खरीदने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

 

इस ऑफर का फायदा लेने के लिए स्टूडेंट्स के पास उसका वैलिड ID होना चाहिए। ठीक इसी तरह, एम्पलॉई के पास कॉर्पोरेट ID कार्ड होना चाहिए। इन ID के साथ स्टूडेंट या एम्पलॉई को ओला एक्सपीरियंस सेंटर जाना होगा। यहां पर ओला की टीम द्वारा आपको ऑफर से जुड़ी सभी बातों के बारे में बताया जाएगा। ओला ने अपना सब्सक्रिप्शन प्लान भी शुरू किया है। इन प्लान के नाम ओला केयर और ओला केयर+ है। ये सब्सक्रिप्शन-बेस्ड प्लान हैं, जिनकी कीमत 1,999 रुपए और 2,999 रुपए है। (Ola Bike)

 

ओला S1 प्रो की रेंज और फीचर्स

 

ओला S1 प्रो कंपनी के पोर्टफोलियो का फ्लैगशिप प्रोडक्ट है। इसे 12 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। ये  2.9 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 116 किमी प्रति घंटे तक है। वहीं, सिंगल चार्ज पर ये 181 किमी तक रेंज देता है। इसमें 7-इंच का TFT डिस्प्ले मिलता है, जिसमें चार्जिंग, राइडिंग से जुड़ी कई डिटेल मिलती हैं। इस मॉडल के हार्डवेयर में एक ट्यूबलर फ्रेम, एक सिंगल फ्रंट फोर्क और एक रियर मोनो-शॉक शामिल है। एंकरिंग सेटअप में 220mm फ्रंट डिस्क और 180mm रियर रोटर शामिल है। भारतीय बाजार में ओला S1 प्रो का मुकाबला एथर 450X, बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब से होता है। (Ola Bike)

 

सोशल मीडिया :

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

मैसेज को अब डिलीट करने के बजाय कर सकेंगे एडिट, जाने कैसे | How To Edit WhatsApp Msg


Back to top button