Teachers News : शिक्षकों के लिए जरूरी खबर, खाते में आएंगे 50,000 तक रुपए, जानें कब होगा भुगतान | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Teachers News : भोपाल | [मध्य प्रदेश बुलेटिन] | Important news for teachers, up to 50,000 rupees will come in the account, know when the payment will be done.
Online bulletin dot in: अक्टूबर 2022 में तबादला होने के बाद सीएम राइज स्कूल में पदस्थ किए गए मध्यप्रदेश के 15 हजार शिक्षकों को नवंबर से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जन शिक्षकों के वेतन भुगतान की तैयारी पूरी की जा रही है. शिक्षकों के खाते में 50 से 60 हजार रुपए देखने को मिलेंगे. शिक्षकों के वेतन भुगतान नहीं होने के कारण शिक्षक उग्र हो रहे हैं और लगातार वेतन भुगतान की मांग कर रहे हैं. (Teachers News)
लोक शिक्षण संचालनालय ने अपने निर्णय में कहा था कि उच्चतर माध्यमिक, माध्यमिक शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक के वेतन नियमित शिक्षकों के खाली पदों के विरुद्ध निकाले जाएंगे. अब इस मामले में कोष और लेखा विभाग का कहना है कि उनके सॉफ्टवेयर में कोई पद खाली नहीं है. ऐसे में पद के विरुद्ध वेतन को आहरित नहीं किया जा सकता है. इसके लिए वित्त विभाग से अनुमति लेनी आवश्यक होगी.(Teachers News)
* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं
ये खबर भी पढ़ें: