.

आ गया सबसे सस्ता AC ! हवा में मौजूद अशुद्धियों को भी करेगा खत्म | Most Affordable Split AC

नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | If you are thinking of getting a split air conditioner for your home and your budget is not being made, then today we are going to tell you about such an air conditioner which is available on Amazon and its cost is as much as a window air conditioner. is the same.

 

Online bulletin dot in : अगर आप अपने घर के लिए स्प्लिट एयर कंडीशनर लाने की सोच रहे हैं और आपका बजट नहीं बन पा रहा है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे एयर कंडीशनर के बारे में जो Amazon पर उपलब्ध है और इसकी कीमत किसी विंडो एयर कंडीशनर जितनी ही है.

Most Affordable Split AC

अगर आपको इस बारे में जानकारी नहीं है तो हम आपको आज इस बारे में बताएंगे. तो चलिए जानते हैं कौन सा है ये एयर कंडीशनर और क्या है इसकी खासियत. (Most Affordable Split AC)

 

कौन सा है ये एयर कंडीशनर

 

जिस एयर कंडीशनर के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम AmazonBasics 1 Ton 3 Star Split AC (White, Copper, Anti corrosion coating) है. ये एयर कंडीशनर वाकई में काफी किफायती है. दरअसल इस एयर कंडीशनर की क्षमता एक टन की है और इसी वजह से ये थोड़ा सस्ता है. ये एयर कंडीशनर आप अपने घर के किसी भी कमरे में लगा सकते हैं. अगर आप किफायती कीमत में एयर कंडीशनर खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है और आप बिना जेब पर बोझ डाले हुए इसे खरीद सकते हैं. (Most Affordable Split AC)

 

क्या है खासियत और कितनी है इस AC की कीमत

 

खासियत की बात करें तो एयर कंडीशनर में आपको कॉपर कूलिंग मिल जाती है जो काफी बेहतरीन मानी जाती है. इसके साथ ही इस एयर कंडीशनर में आपको टर्बो मोड देखने को मिल जाता है साथ ही साथ इसमें हाई एयर फ्लो वॉल्यूम रहता है जिससे कमरे में काफी जल्दी ठंडक हो जाती है. एयर कंडीशनर की अन्य खासियत के बारे में बात की जाए तो इसमें आपको पावर सेविंग मोड मिल जाता है जिसकी बदौलत आप बिजली के बढ़े हुए बिल से खुद को बचा सकते हैं.

 

अगर आपके घर का कमरा छोटा है और आप उसे कुछ ही समय में ठंडा करना चाहते हैं तो यह एयर कंडीशनर आपके लिए किफायती कीमत में एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. एयर कंडीशनर में बेहतरीन फिल्टर्स की लेयर लगाई गई है जिसकी बदौलत है 80 परसेंट तक हवा में मौजूद अशुद्धियों को खत्म करता है. एयर कंडीशनर की कौर बड़ी खासियत यह है कि यह हाई वोल्टेज रेंज को सपोर्ट करता है. (Most Affordable Split AC)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य खबरों के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

इस तरह सोने से घटाएं वजन, आज ही शुरू कर दें ये काम | How to Lose Weight


Back to top button