.

सबसे सस्ता स्प्लिट का ये AC ! Flipkart और Amazon पर शानदार डील | AmazonBasics 1 Ton 3 Star Split AC

नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Winters are about to go and summer season will also start soon. After which people have to start buying air conditioners, fans and coolers. In today’s time, most people prefer to buy such things from Amazon or Flipkart. But do you know that this year Amazon has given a big blow to many big companies by launching its cheapest AC.

 

Online bulletin dot in : सर्दियां जाने को हैं और गर्मियों के मौसम का भी जल्द आरंभ हो जाएगा. जिसके बाद लोगों ने एयर कंडीशनर, पंखें एवं कूलर की खरीदारी शुरू कर देनी है. आज के समय में ज्यादातर लोग ऐसी चीजें अमेज़न या फ्लिपकार्ट से खरीदना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इस साल अमेजॉन ने अपना सबसे सस्ता एसी लॉन्च करके कई बड़ी कंपनियों को बड़ा झटका दिया है.

AmazonBasics 1 Ton 3 Star Split AC

अमेजॉन ने सबसे कम कीमत में स्प्लिट एसी लॉन्च कर दिया है. जिसके बाद कई कंपनियों की बिक्री बिल्कुल कम हो गई है. अमेजॉन स्प्लिट एसी की कीमत सिर्फ 25000 रूपये हैं. ये स्प्लिट एसी अमेजॉन पर मिलने वाला सबसे सस्ता एसी में से एक है. (AmazonBasics 1 Ton 3 Star Split AC)

 

जिस एयर कंडीशनर के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम AmazonBasics 1 Ton 3 Star Split AC (White, Copper, Anti corrosion coating) है. ये एयर कंडीशनर वाकई में काफी किफायती है. दरअसल इस एयर कंडीशनर की क्षमता एक टन की है और इसी वजह से ये थोड़ा सस्ता है.

 

ये एयर कंडीशनर आप अपने घर के किसी भी कमरे में लगा सकते हैं. अगर आप किफायती कीमत में एयर कंडीशनर खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है और आप बिना जेब पर बोझ डाले हुए इसे खरीद सकते हैं. (AmazonBasics 1 Ton 3 Star Split AC)

AmazonBasics 1 Ton 3 Star Split AC

खासियत की बात करें तो एयर कंडीशनर में आपको कॉपर कूलिंग मिल जाती है जो काफी बेहतरीन मानी जाती है. इसके साथ ही इस एयर कंडीशनर में आपको टर्बो मोड देखने को मिल जाता है साथ ही साथ इसमें हाई एयर फ्लो वॉल्यूम रहता है जिससे कमरे में काफी जल्दी ठंडक हो जाती है.

 

एयर कंडीशनर की अन्य खासियत के बारे में बात की जाए तो इसमें आपको पावर सेविंग मोड मिल जाता है जिसकी बदौलत आप बिजली के बढ़े हुए बिल से खुद को बचा सकते हैं. अगर आपके घर का कमरा छोटा है और आप उसे कुछ ही समय में ठंडा करना चाहते हैं तो यह एयर कंडीशनर आपके लिए किफायती कीमत में एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.

 

एयर कंडीशनर में बेहतरीन फिल्टर्स की लेयर लगाई गई है जिसकी बदौलत है 80 परसेंट तक हवा में मौजूद अशुद्धियों को खत्म करता है. एयर कंडीशनर की कौर बड़ी खासियत यह है कि यह हाई वोल्टेज रेंज को सपोर्ट करता है. (AmazonBasics 1 Ton 3 Star Split AC)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य खबरों के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

31 मार्च तक निपटा लें ये जरूरी काम, वरना नहीं मिलेगी टैक्स छूट | Income Tax


Back to top button