.

कहां पैसा लगाने पर होगा डबल, यहां जाने कैसे मिलेगा जबरदस्त फायदा | Post Office Schemes

नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Saving and investing has become the need of the day. The traditional means of investment is the post office. Guaranteed Returns and Safe Investment. From minors to senior citizens, an investment destination that has been trusted over the years. These days good interest is being received on investment in all Post Office Savings Schemes.

 

Online bulletin dot in : बचत और निवेश आज के समय की जरूरत बन चुकी है. निवेश का पारांपरिक साधन पोस्ट ऑफिस. गारंटीड रिटर्न और सुरक्षित निवेश. नाबालिग से लेकर सीनियर सिटीजन तक, सबके लिए एक ऐसा इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन, जो पिछले लंबे समय से भरोसेमंद रहा है. पोस्ट ऑफिस की सभी स्कीमों (Post office Savings Schemes) में निवेश पर इन दिनों बढ़िया ब्याज मिल रहा है.

Post Office Schemes

हाल ही में सरकार ने बजट 2023 में मंथली इनकम सेविंग्स स्कीम (Monthly Income Scheme) में निवेश के नियमों को बदला. साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को भी बड़ा तोहफा दिया. इससे पहले हर तिमाही पर होने वाली ब्याज की समीक्षा में कुछ स्कीम्स पर ब्याज दर बढ़ाई गई थी. ऐसे में आपको जानना चाहिए कौन सी स्कीम पर कितना ब्याज (Post office Savings Schemes Interest rates) मिल रहा है और आपको कहां ज्यादा फायदा मिलेगा? (Post office Best schemes 2023)

 

1. Post Office Savings Account

 

देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में आप सेविंग्स अकाउंट (Post office savings account) खोल सकते हैं. अकाउंट में किए गए डिपॉजिट पर आपको फिक्स्ड ब्याज मिलता है. जिन्हें फिक्स्ड रिटर्न चाहिए उनके लिए ये स्कीम फिट है. खास बात ये है कि अकाउंट खुलवाने के लिए मात्र 20 रुपए चाहिए. (Post office Best schemes 2023)

 

2. Post Office Time Deposit Account (TD)

 

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट (Time deposit) डाकघर की सबसे पॉपुलर सेविंग्स स्कीम्स में से एक है. स्कीम पर ब्याज वित्त मंत्रालय की तरफ से तय किया जाता है. स्कीम में सिंगल अकाउंट, ज्वाइंट अकाउंट या फिर माइनर बच्चे (10 साल से ज्यादा) के लिए माता-पिता की देखरेख में खोल सकते हैं. सरकार ने 1 जनवरी, 2023 को ही पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में 20 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है. (Post office Best schemes 2023)

 

ब्याज: 7.00% p.a.

मिनिमम बैलेंस: 1000/- रुपए

 

3. Post Office Monthly Income Scheme Account (MIS)

 

पोस्ट ऑफिस मंथली सेविंग्स स्कीम (MIS), रेगुलर इनकम का एक बढ़िया जरिया. सरकार की गारंटी मिलती है. साथ ही बढ़िया ब्याज भी मिलता है. हर तिमाही पर सरकार ब्याज की समीक्षा करती है और अगली तिमाही के लिए ब्याज दर तय करती है. POMIS में 5 साल का लॉक इन पीरियड होता है. मैच्योरिटी पर निवेशक के पास ऑप्शन होता है कि पूरा पैसा विड्रॉ कर ले या फिर उसी पैसे को दोबारा इन्वेस्ट कर दे. बजट 2023 में इंडीविजुअल्स के लिए सरकार ने डिपॉजिट की लिमिट को बढ़ाकर 9 लाख रुपए किया. वहीं, ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं.

 

ब्याज: 7.10% p.a.

मिनिमम बैलेंस: 1000/- रुपए

 

4. Post Office Recurring Deposit Account (RD)

 

5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (Post Office Recurring Deposit Account RD) में आप हर महीने डिपॉजिट कर सकते हैं. ब्याज पर तिमाही आधार पर कम्पाउंडिंग ब्याज मिलता है. पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Small Savings Scheme) में कुल 60 इंस्टॉलमेंट में पैसा डालना होता है. ये स्कीम उनके लिए बढ़िया है, जो हर महीने निवेश करना चाहते हैं. निवेशक अपने रिटर्न को RD Calculator के जरिए चेक कर सकते हैं. (Post office Best schemes 2023)

 

ब्याज: 5.80% p.a.

मिनिमम बैलेंस: 100/- रुपए

 

5. Senior Citizen Savings Scheme (SCSS)

 

वरिष्ठ नागरिकों के लिए कमाई का बढ़िया साधन. भारत सरकार की गारंटी वाली स्कीम. डिपॉजिटर्स को रेगुलर इनकम के साथ सुरक्षित निवेश की गारंटी मिलती है. Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) में रेगुलर इनकम का मतलब ब्याज की पेमेंट से है. हर तिमाही ब्याज कैलकुलेट किया जाता है और निवेशकों के अकाउंट में क्रेडिट कर दिय जाता है. ब्याज की समीक्षा भी तिमाही आधार पर ही होती है. (Post office Best schemes 2023)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य खबरों के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

सबसे सस्ता स्प्लिट का ये AC ! Flipkart और Amazon पर शानदार डील | AmazonBasics 1 Ton 3 Star Split AC


Back to top button