.

हाथों को गंदा किए बिना ऐसे साफ कर सकते हैं Clog Sink Drain…

Clogged kitchen Sink Home Remedy: नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | Today it is common to have a kitchen sink in every house, but along with this, getting a kitchen sink jam is also a big problem. Because of which there is a need to call a plumber to clean the sink drain.  Most people focus only on polishing the top of the sink. But in fact the sink pipe also needs cleaning from time to time. Otherwise it starts jamming. However, cleaning the inside is a bit difficult. That’s why many people take the help of a plumber for this.

 

But today we are telling you some such tricks, by which you can save your sink from getting jammed cheaply. Also, when the drain of the sink is clogged, you can also clean it yourself.

Clogged kitchen Sink Home Remedy

Online bulletin dot in : आज हर घर में किचन सिंक का होना आम बात है, लेकिन इसके साथ ही किचन सिंक जाम होना भी बहुत बड़ी समस्या है। जिसके वजह से सिंक ड्रेन को साफ करने के लिए प्लंबर को बुलाने की जरूरत पड़ जाती है। ज्यादातर लोग सिंक को ऊपर से चमकाने पर ही ध्यान देते हैं। लेकिन वास्तव में सिंक के पाइप को भी समय-समय पर सफाई की जरूरत होती है। वरना यह जाम होने लगता है।

 

हालांकि अंदर की सफाई करना थोड़ा मुश्किल होता है। इसलिए कई लोग इसके लिए प्लम्बर की मदद लेते है। लेकिन आज हम आपको ऐसे कुछ ट्रिक बता रहे हैं, जिससे आप सस्ते में अपने सिंक को जाम होने से बचा सकते हैं। साथ ही सिंक का ड्रेन क्लॉग होने पर खुद ही साफ भी कर सकते हैं। (Clogged kitchen Sink Home Remedy)

 

किचन सिंक ड्रेन कैसे ठीक करें- बेकिंग सोडा डालें

 

बेकिंग सोडा ज्यादातर किचन में इस्तेमाल किया जाता है। यह कुकिंग के अलावा घर की साफ-सफाई में भी काम आता है। इसके अलावा आप इसका यूज जाम पड़े सिंक ड्रेन को साफ करने के लिए भी कर सकते हैं। इसे साफ करने के लिए सिंक में पहले से भरे पानी को कटोरी की मदद से निकाल लें। अब एक 1 कप बेकिंग सोडा ड्रेन के छेदों पर डाल दें। फिर एक 1 कप वाइट विनेगर इसके ऊपर से डाल दें। 15 मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दें। अब उबलते पानी को सिंक में डालें। (Clogged kitchen Sink Home Remedy)

 

ENO से दूर होगी किचन सिंक जाम होने की प्रॉब्लम

 

ईनो का इस्तेमाल आजतक केवल आपने एसिडिटी से राहत पाने के लिए किया होगा। लेकिन यह पाउडर आपको किचन सिंक में भरे कचरे को क्लियर करने में भी मदद कर सकता है। इसे आप सूखे सिंक के ड्रेन पर डाल दें। अब ऊपर से खाने वाला विनेगर डाल दें। कुछ देर बाद इस पर गर्म पानी का बहाव करें। यदि नली में ज्यादा कचरा फंसा है, तो इस प्रोसेस को आपको दो-तीन बार और करना पड़ सकता है। (Clogged kitchen Sink Home Remedy)

 

उबलते पानी का इस्तेमाल करें

 

नहीं घुलने वाले मामूली कणों के फंसने से भी ड्रेन सही से काम नहीं कर पाता है। ऐसे में इस समस्या को हल करने के लिए आपको सिर्फ गर्म पानी की आवश्यकता होती है। इसके लिए पानी को अच्छी तरह से गर्म कर लें और इसमें नमक भी डाल लें। अब इसे सिंक में उलट दें। इससे आपका सिंक तुरंत खुल जाएगा। (Clogged kitchen Sink Home Remedy)

 

प्लंजर से करें पंप

 

यदि नली जाम हो जाएं तो इसे खोलने के लिए प्लंजर बेहतरीन टूल है। इसे यूज करने के लिए सिंक को गर्म पानी से तब तक भरें जब तक कि यह लगभग आधा भर न जाए। प्लंजर को नाली के ऊपर रखें और तेजी से कई बार ऊपर और नीचे पंप करना शुरू करें। प्रक्रिया को तब तक दोहराएं जब तक कि पानी स्वतंत्र रूप से न निकल जाए। (Clogged kitchen Sink Home Remedy)

 

सिंक ड्रेन को ब्लॉक होने से ऐसे बचाएं

 

ड्रेन ब्लॉक होने पर इसके वजह से होने वाली परेशानियों से आप दोबारा नहीं गुजरना चाहेंगे। ऐसे में इससे बचाव के लिए जरूरी है, किचन के सिंक में किसी भी ऐसी चीज को न डाले जो नली को जाम कर सकती है। ज्यादातर लोग चाय की पत्तियां, तेल-मसाले, जूठन को सीधे सिंक में बहा देते हैं। यदि आप भी ऐसी गलती करते हैं, तो तुरंत बंद कर दें। (Clogged kitchen Sink Home Remedy)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

आप भी स्मार्टफ़ोन का करते हैं यूज़ तो जान लें ये जरुरी बातें | Gadgets Common Mistake

 


Back to top button