.

मार्केट में लॉन्च हुई 100 km की रेंज वाली दमदार फीचर के साथ TVS की यह स्टाइलिश स्कूटर | EV Scooter

नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | There are many types of two wheelers available in the market, in such a situation, people prefer such a scooter which is stylish in appearance, cheap and with high mileage, all smart features have been given in it. Keeping all these things in mind, TVS iQube is the scooter of TVS company. This scooter can accelerate from 0 to 40 kmph in just 4 seconds. The scooter has 32 liters of storage space.

 

Online bulletin dot in : मार्केट में कई तरह के टू व्हीलर मौजूद है, ऐसे में लोग ऐसे स्कूटर को पसंद करते हैं जो दिखने में स्टाइलिश हो, सस्ता हो और हाई माइलेज के साथ उसमें सभी स्मार्ट फीचर दिए गए हों।

EV Scooter

इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर TVS कंपनी का स्कूटर है TVS iQube. यह स्कूटर महज 4 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ्तार पकड़ लेता है। स्कूटर में 32 लीटर का स्टोरेज स्पेस है। (EV Scooter)

 

TVS iQube दो वेरिएंट और सात कलर ऑप्शन में बाजार में उपलब्ध

 

यह धांसू लुक्स वाला स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने में साढ़े चार घंटे का समय लेता है। यह सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देता है। TVS iQube दो वेरिएंट और सात कलर ऑप्शन में बाजार में उपलब्ध है। स्कूटर में 3000 W पावर जेनरेट करने वाली मोटर देती है जो इसे पावरफुल बनाती है। स्कूटर में यू शेप के LED DRL हैं। (EV Scooter)

 

स्कूटर में TVS SmartXonnect फीचर है जिससे यह आपके स्मार्ट फोन से कनेक्ट होगा

 

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। TVS iQube शुरूआती कीमत 99130 हजार रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। स्कूटर में 12 inch के व्हील इसे धाकड़ लुक्स देते हैं।

 

इन व्हील में आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं और रियल में डुअल शॉक एब्जॉर्बर हैं। यह स्कूटर बाजार में Ather 450, Bajaj Chetak electric स्कूटर को सीधी टक्कर देता है। स्कूटर में TVS SmartXonnect फीचर है जिससे यह आपके स्मार्ट फोन से आसानी से कनेक्ट हो जाता है। (EV Scooter)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

31 मार्च तक बंद हो जाएंगी LIC ki ये 2 स्कीमें | LIC Schemes

 


Back to top button