.

UPI की डेली ट्रांजेक्शन लिमिट हुई कम | UPI Payment

नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | The use of Unified Payment Interface (UPI) transactions is increasing rapidly in the country. Recent data from the Reserve Bank of India shows that the figure of 24 crore UPI transactions per day in February 2022 last year has increased by 50 per cent to 36 crore in February 2023 this year. But do you know how much amount you can transact with your UPI in a day. Yes, you can do only a fixed amount of transactions per day through your UPI payment app. Different banks have fixed an amount for this.

 

Online bulletin dot in : देश में आज हर दूसरे आदमी के हाथ में मोबाइल फोन (Mobile Phone) आसानी से देखा जा सकता है. हर किसी छोटे-बड़े काम के लिए लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके उसे पूरा कर लेते है. इसके बिना रोजमर्रा के काम को निपटाना काफी मुश्किल हो जाएगा.

UPI payment

यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) या ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) की मदद से लोगों की जिंदगी को काफी आसान बना दिया गया है. जानिए UPI पेमेंट लिमिट से जुड़ी जरूरी जानकारी क्या है. (UPI Transaction Limit)

 

देश में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के हालिया डेटा से पता चलता है कि पिछले साल फरवरी 2022 में हुए हर दिन 24 करोड़ UPI ट्रांजैक्शन का आंकड़ा इस साल फरवरी 2023 में 50 फीसदी बढ़कर 36 करोड़ तक पहुंच गया है.

 

लेकिन क्या आपको पता है कि आप एक दिन में अपने UPI से कितने अमाउंट का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. जी हां, आप अपने यूपीआई पेमेंट ऐप से हर दिन एक फिक्स्ड अमाउंट का ही ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. अलग-अलग बैंक ने इसके लिए एक अमाउंट फिक्स कर रखा है. (UPI Transaction Limit)

 

एक दिन में UPI से कर सकते हैं इतना ट्रांजैक्शन

 

NPCI की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, एक आम कस्टमर्स सामान्य UPI से एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपये तक का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. हालांकि कुछ विशेष कैटेगरी जैसे कि कैपिटल मार्केट, कलेक्शन, इंश्योरेंस, फॉरेन इनवर्ड रेमिटेंस की स्थिति में ये लिमिट 2 लाख रुपये तक है. (UPI Transaction Limit)

 

बैंक फिक्स कर सकते हैं ये लिमिट

 

NPCI के नियमों के मुताबिक, बैंक अपने कस्टमर्स के लिए मुख्य रूप से तीन तरह की लिमिट फिक्स कर सकती है. अलग-अलग बैंक इसके लिए अपने नियम बना सकते हैं. इन नियमों में कस्टमर्स के लिए एक दिन में मैक्सिमम ट्रांजैक्शन वेल्यू, सिंगल टाइम में मैक्सिमम ट्रांजैक्शन और एक दिन में मैक्सिमम नंबर ऑफ ट्रांजैक्शन को लिमिट कर सकते हैं. (UPI Transaction Limit)

 

किस बैंक से कर सकते हैं कितना UPI ट्रांजैक्शन

 

यूपीआई पेमेंट ऐप Google Pay के मुताबिक, कस्टमर्स एक दिन में मैक्सिमम 10 यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. अगर आप SBI, Axis Bank, HDFC Bank जैसे ज्यादातर बैंक के कस्टमर्स एक दिन में मैक्सिमम 1 लाख रुपये तक का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. (UPI Transaction Limit)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य खबरों के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें. https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

मार्केट में Honda Electric Scooter की हुई एन्ट्री! कीमत सिर्फ इतनी… | Honda Activa Electric Scooter India Launch


Back to top button