.

रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने बजाज ने लॉन्च किया शानदार स्ट्रीट बाइक, यहां जाने फीचर्स और कीमत | Bajaj Avenger 220 Street Bike

Bajaj Avenger 220 Street Bike : नई दिल्ली | [ऑटो बुलेटिन] | Bajaj Company has relaunched its Avenger 220 street bike in the Indian market. The company discontinued this cruiser motorcycle in the year 2020. However, two other bikes of the Avenger series, the Avenger 220 Cruise and the Avenger 160 Street, continue to sell.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : बजाज कंपनी ने अपनी अवेंजर 220 स्ट्रीट बाइक को भारतीय बाजार में फिर से लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस क्रूजर मोटरसाइकिल को साल 2020 में बंद कर दिया था। हालांकि अवेंजर सीरीज की दो अन्य बाइक अवेंजर 220 क्रूज और अवेंजर 160 स्ट्रीट लगातार बिक रही हैं। (Bajaj Avenger 220 Street Bike)

 

ऐसा है अवेंजर 220 का डिजाइन

 

डिजाइन की बात करें तो इसमें राउंड हेडलैम्प और इंडिकेटर, छोटा वाइज़र, लॉन्ग स्वीपिंग ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट, पुराना फ्यूल टैंक डिज़ाइन और ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो लगभग 160cc एवेंजर वाले ही हैं। सस्पेंशन सेटअप काफी सरल है, जिसमें पीछे की तरफ रबर गेटर्स और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के साथ फ्रंट में टेलिस्कोपिक यूनिट शामिल हैं। फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। बाइक में सिंगल पॉड फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सिंगल-चैनल ABS है। (Bajaj Avenger 220 Street Bike)

 

कितनी होगी कीमत

 

एवेंजर 220 स्ट्रीट को 220cc एयर और ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 19 बीएचपी और 17.55 एनएम का पीक टॉर्क देता है। यह इंजन नई पल्सर 220एफ और एवेंजर 220 क्रूज में भी मिलता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस क्रूजर मोटरसाइकिल की कीमत 1.42 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसी कीमत पर कंपनी अपनी 220 क्रूज को भी बेचती है। (Bajaj Avenger 220 Street Bike)

 

Bajaj Avenger 220 Street Bike

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला ! अब जेनेरिक दवाएं न लिखने वालें डॉक्टर पर होगी कार्रवाई, ई-मेल से मिलेगी नई दवा की सूचना | Generic Medicines


Back to top button