.

Jio, एयरटेल और Vi से को टक्कर देने आ रही है Zoom, मिला टेलीकॉम लाइसेंस, मिलेगी ये सुविधा | Zoom Telecom Licence

Zoom Telecommunication license : नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | Video conferencing service provider Zoom has acquired the telecom service license for the Indian market. Now Zoom can provide telecom service across the country. Zoom Video Communication (ZVC) has also confirmed the acquisition of the license. Zoom provides video conference facility through its app and website.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस देने वाली कंपनी Zoom ने भारतीय बाजार के लिए टेलीकॉम सर्विस का लाइसेंस हासिल कर लिया है। अब Zoom पूरे देश में टेलीकॉम सर्विस दे सकती है। जूम वीडियो कम्युनिकेशन (ZVC) ने लाइसेंस हासिल करने की पुष्टि भी की है। Zoom अपने एप और वेबसाइट के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंस की सुविधा देती है। (Zoom Telecommunication license)

 

जेडवीसी इंडिया की पैरेंट फर्म जूम वीडियो कम्युनिकेशंस को यूनिफाइड लाइसेंस विद एक्सेस-पैन इंडिया, एनएलडी नेशनल लॉन्ग डिस्टेंस और आईएलडी-इंटरनेशनल लॉन्ग डिस्टें का लाइसेंस डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस (डीओटी) से मिला है। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने एक बयान के जरिए दी है। (Zoom Telecommunication license)

 

इस लाइसेंस के तहत Zoom क्लाउड आधारित प्राइवेट ब्रांच एक्सचेंज (PBX) के जरिए Zoom Phone की सुविधा दे सकती है जो कि मल्टीनेशनल कॉरपोरेशन (MNCs) और बिजनेस के लिए होगा। PBX पर एक लोकल टेलीफोन एक्सचेंज की तरह काम करेगा और कॉन्फ्रेंस कॉल को मैनेज करेगा। वैसे आपको बता दें कि जूम की टेलीफोन सर्विस जियो और एयरटेल की तरह नहीं होगी। यह सिर्फ बिजनेस के लिए होगी। (Zoom Telecommunication license)

 

कंपनी के बयान के मुताबिक Zoom Phone ने 2023 में साल-दर-साल के हिसाब से 100 फीसदी हासिल किया है। इसके 5.5 मिलियन यूजर्स हो चुके हैं। Zoom ने इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन प्रोवाइडर से साझेदारी की ही और करीब 47 देशों में कंपनी अपनी टेलीकॉम सर्विस दे रही है। (Zoom Telecommunication license)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

Zoom Telecom Licence

ये खबर भी पढ़ें:

रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने बजाज ने लॉन्च किया शानदार स्ट्रीट बाइक, यहां जाने फीचर्स और कीमत | Bajaj Avenger 220 Street Bike


Back to top button