.

एक बार फिर नोटबंदी : आरबीआई का बड़ा फैसला, 30 सितंबर के बाद 2000 रुपये के नोट नहीं रह जाएगे वैध | 2000 notes will be closed

2000 notes will be closed : नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | The Reserve Bank of India has decided to withdraw the Rs 2,000 note. This means that now 2000 notes will not be printed. Whoever has these notes from May 23 to September 30, should return them to the bank. This decision has been taken by the RBI under the Clean Note Policy. The circulation of Rs 2000 has been stopped by the Reserve Bank. Taking this big decision, the Reserve Bank has announced that Rs 2000 note will be withdrawn from circulation.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : भारतीय रिजर्व बैंकने 2 हजार के नोट को वापस लेने का फैसला लिया है। इसका मतलब ये हैं कि अब 2000 नोट नहीं छपेंगे। 23 मई से 30 सितंबर तक जिनके पास भी ये नोट हैं, उन्हें वो बैंक में वापस कर दें। ये फैसला आरबीआई ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत लिया है।2000 रुपये का सर्कुलेशन रिजर्व बैंक ने बंद कर दिया है। रिजर्व बैंक ने ये बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया है कि 2000 रुपये का नोट चलन से वापस लिया जाएगा। (India 2000 notes will be closed)

 

‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत रिजर्व बैंक ने ये फैसला लिया है.30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोटों को बैंक में जमा कराया जा सकता है.रिजर्व बैंक अनुसार, 23 मई 2023 से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपये के नोटों को अन्य मूल्यवर्ग के नोटों से बदले जा सकते हैं. नोट बदलने की सीमा 20,000 रुपये है.

 

रिजर्व बैंक ने साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को जारी किया था. पिछले कुछ महीने से मार्केट में 2000 रुपये के नोट कम नजर आ रहे थे. लोगों का कहना था कि एटीएम से भी 2000 रुपये नोट नहीं निकल रहे हैं. इस संबंध में सरकार ने संसद में भी जानकारी दी थी.

 

RBI ने कहा है कि बस अब आगे 2000 रुपये के नोट नहीं छापे जाएंगे। जारी बयान में RBI ने कहा है कि 2000 रुपये का नोट लीगल टेंडर रहेगा, सिर्फ इसे सर्कुलेशन से बाहर किया जा रहा है।

 

2 हजार का नोट नवंबर 2016 में मार्केट में आया था। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे। इसकी जगह नए पैटर्न में 500 का नया नोट और 2000 का नोट जारी किया था। RBI ने 2019 से 2000 के नोटों की छपाई ही बंद है। RBI ने बैंकों को निर्देश दिए हैं कि 30 सितंबर इन नोटों को बदलते रहें। एक बार तीस हजार रुपए के नोट ही बदले जाएंगे।(India 2000 notes will be closed)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

2000 notes will be closed

ये खबर भी पढ़ें:

राजस्थान अंग्रेजी स्कूल 9712 पदों पर सीधी भर्ती | Rajasthan English Medium Teacher Bharti 2023


Back to top button