.

बार-बार सिरदर्द होना इन मानसिक बीमारी का है संकेत, नजरअंदाज करना पड़ सकता है महंगा, जाने क्या करें | Health Tips

Health Tips : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Nowadays there are many people who keep getting headache after every little time. In such a situation, many times people consider the headache as a normal headache and simply take a medicine. But doing so can prove to be very dangerous for health. Because this simple looking headache can cause brain tumor. The formation of a lump of brain cells is called a brain tumor. Non-cancerous tumors are called ‘light brain tumors’. It is necessary to get it treated in time, otherwise it can become a threat to your life.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : आजकल बहुत से ऐसे लोग है जिन्हें हर थोड़े समय के बाद सिरदर्द होता रहता है. ऐसे में लोग कई बार सिरदर्द को एक नॉर्मल हेडेक समझकर बस एक दवा खा लेते हैं। लेकिन ऐसा करना हेल्थ के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। क्योंकि यह सिंपल सा देखने वाला सिरदर्द ब्रेन ट्यूमर का कारण बन सकता है। ब्रेन के सेल्स की गांठ बन जाने को ही ब्रेन ट्यूमर कहते हैं। बिना कैंसर वाले ट्यूमर को ‘लाइट ब्रेन ट्यूमर’कहा जाता है। वक्त रहते इसका इलाज करवाना है जरूरी है नहीं तो यह आपकी जान पर बन सकती है। (Health Tips)

 

कितने तरह का ब्रेन ट्यूमर होता है-

 

ब्रेन ट्यूमर कई तरह के होते हैं। कुछ ट्यूमर नॉन कैंसरस होते हैं तो कुछ खतरनाक कैंसर होते हैं। ब्रेन ट्यूमर की शुरुआत ही ब्रेन से होती हैं इसलिए इसे ब्रेन ट्यूमर कहते हैं। यदि कैंसर शरीर के एक हिस्से से फैलते हुए ब्रेन तक फैलता है को इस तरह के कैंसर ब्रेन ट्यूमर या मेटा स्टैटिक ब्रेन ट्यूमर कहते हैं। (Health Tips)

 

लोगों में सेकेंडरी ब्रेन ट्यूमर सबसे अधिक होता है-

 

यंग लोगों में सेकेंडरी ब्रेन ट्यूमर सबसे अधिक होता है। सेकेंडरी ब्रेन ट्यूमर में कैंसर शरीर के अंगों में फैलते हुए ब्रेन तक पहंच जाता हैं। सेकेंडरी ब्रेन ट्यूमर अक्सर उन लोगों को ज्यादा होता है जिन्हें पहले से कैंसर की बीमारी है। सेकेंडरी ब्रेन ट्यूमर को मेटास्टैटिक ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है। ब्रेन ट्यूमर में सिर में दर्द होना एक शुरुआती लक्षण है। इसलिए इसका वक्त रहते ही इलाज करवाना जरूरी है। (Health Tips)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

Health Tips

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

एक बार फिर नोटबंदी : आरबीआई का बड़ा फैसला, 30 सितंबर के बाद 2000 रुपये के नोट नहीं रह जाएगे वैध | 2000 notes will be closed


Back to top button