.

AMOLED डिस्प्ले के साथ आ गई Fastrack की नई स्मार्टवॉच, कीमत है कम, फीचर्स हैं धांसू, जानें इसकी खासियत | New Smartwatch Launch

New Smartwatch Launch : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Fastrack Revoltt FS1 Pro smartwatch with 1.96-inch AMOLED arcade display has been introduced in India. It features smart health monitors, activity trackers and more than 110+ sports modes. The display of the smartwatch is available with 410 X 502 pixel resolution.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : Fastrack Revoltt FS1 Pro स्मार्टवॉच 1.96-इंच AMOLED आर्क्ड डिस्प्ले के साथ इंडिया में पेश कर दी गई है। इसमें स्मार्ट हेल्थ मॉनिटर, एक्टिविटी ट्रैकर्स और 110+ से अधिक स्पोर्ट्स मोड की सुविधा उपलब्ध है। स्मार्टवॉच की डिस्प्ले 410 X 502 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ मिल रही है। (New Smartwatch Launch)

New Smartwatch Launch

कीमत

 

इस स्मार्टवाच की कीमत भारत में 3,995 रुपये है। इस स्मार्टवॉच की बिक्री 27 अप्रैल से फ्लिपकार्ट के माध्यम से शुरू हो चुकी हैं ,ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच तीन कलर वेरिएंट- ब्लैक, ब्लू और टील में आती है। यह Flipkart और Fastrack वेबसाइट पर पेश किया जा चुका है। इच्छुक खरीदार इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत स्मार्टवॉच को 3,995 रुपये में खरीद सकते हैं। (New Smartwatch Launch)

 

खासियत

 

हेल्थ की निगरानी के लिए, Fastrack ने Revoltt FS1 Pro स्मार्टवॉच को कई फीचर्स से लैस भी दिया जा रहा है। जिसमे 110 से अधिक ट्रैकिंग मोड हैं। आप अपनी स्मार्टवॉच पर एक्टिविटी को ट्रैक भी कर पाएंगे। स्मार्टवॉच ऑटो स्लीप ट्रैकिंग और 24 × 7 हार्ट रेट मॉनिटर फीचर से भरा हुआ है। (New Smartwatch Launch)

 

फीचर्स

 

यह स्मार्टवॉच केवल 10 मिनट की चार्जिंग के साथ पूरे दिन तक चलने वाली है। फास्ट्रैक की नई स्मार्टवॉच तीन कलर ऑप्शन में आती है। जिसमे 200+ वॉच फेस और ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए सपोर्ट है। Fastrack Revoltt FS1 Pro IP68 रेटेड स्मार्टवॉच धूल और पानी से खराब नहीं होने वाली है। स्मार्टवॉच में 96 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले भी प्रदान किया जा रहा है। (New Smartwatch Launch)

 

Revoltt FS1 Pro में इनबिल्ट माइक और स्पीकर है। यह सिंगलसिंक तकनीक के माध्यम से ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट भी करने का काम करते है। स्मार्ट फीचर्स के बारें में बात की जाए तो डिवाइस कनेक्टेड रहने के लिए स्मार्ट नोटिफिकेशन को भी सपोर्ट करता है और आसानी से प्रोडक्टिव होने के लिए AI वॉइस असिस्टेंट भी मिल रहा है। (New Smartwatch Launch)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आईटीआर-4 के ऑफलाइन फॉर्म जारी, जाने आप भर सकते हैं या नहीं, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत | ITR 4 Sugam


Back to top button