.

Ambedkar प्रतिमा के पास शराब पीने से मना करने पर मारपीट व पत्थरबाजी, एसएसपी ने दिए घटना के जांच के निर्देश…

गोरखपुर | [उत्तर प्रदेश बुलेटिन] | A case of assault and stone pelting has come to light by some people who came with the procession in the village for refusing to drink alcohol while sitting near the statue of Constitution maker Dr. Ambedkar. Vimla Devi, a woman from Mohanapur in Gorakhpur district, alleged that the police entered the colony because of the accused and beat up women and children. She was seriously injured by beating the outpost in-charge. Seeing the seriousness of the matter, SSP Dr. Gaurav Grover has instructed CO Gorakhnath to present the report after investigation. (Ambedkar)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के पास बैठकर शराब पीने से मना करने पर गांव में बारात के साथ आए कुछ लोगों ने मारपीट व पत्थरबाजी करने का मामला सामने आया है। गोरखपुर जिले के मोहनापुर की महिला विमला देवी का आरोप है कि पुलिस ने आरोपितों की वजह बस्ती में घुसकर महिलाओं व बच्चों से मारपीट की। चौकी प्रभारी की पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने सीओ गोरखनाथ को जांच उपरांत रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। (Ambedkar)

 

इस संबंध में प्रबुद्ध वैलफेयर सोसाइटी ऑफ उत्तर प्रदेश के संपादक राजेश कुमार बौद्ध से मिली जानकारी के अनुसार, विमला देवी का आरोप है कि 6 मई को गांव में बरात आई हुई थी। संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा के पास बैठकर कुछ लोग शराब का सेवन कर रहे थे। जिस पर उन्हें मना करने पर विवाद बढ़ गया और वहां उपस्थित बरातियों ने मारपीट व पथराव किया। पुलिस ने आरोपितों की वजह दलित बस्ती में घुसकर महिलाओं व बच्चों से मारपीट की। चौकी प्रभारी की पिटाई से वह घायल हो गई।(Ambedkar)

 

पादरी बाजार चौकी प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कराकर पति सतीश कुमार को जेल भेज दिया। पीड़ित बस्तीवासियों की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि महिला को चोट कैसे लगी है सीओ गोरखनाथ जांच कर रहे हैं। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।(Ambedkar)

 

 

Ambedkar

सोशल मीडिया :

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, ऑटो सेक्टर, गैजेट्स, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक www.onlinebulletin.in को यह जरूर पहुंचाएं। (Ambedkar)

 

ये खबर भी पढ़ें:

नूर ए खुदा….


Back to top button