.

नूर ए खुदा….

©बिजल जगड

परिचय- मुंबई, घाटकोपर


 

 

कभी जो हर्फ़-ए-दुआ यूँ ज़बाँ तलक आए,

ख्वाब सब होंगे मुकम्मल,दुआ किए जाएँ।

 

के आयात बुझने न दे कभी उम्मीद के दिए,

हर एक घड़ी हर एक पल,दुआ किए जाएँ।

 

में जैसे कोई शहर पुराना हजारों बार उजड़ा,

अंदर तलातुम जैसी हलचल,दुआ किए जाएँ।

 

तन्हाई की पगडंडी, साथ मेरे मेरा खुदा चलता,

ब-ख़ैर अब नई राहें खुलेगी,दुआ किए जाएँ।

 

सॉस की लय को थामे,खुदा की राह पे निकले,

हज़ारों ने’मतें होती है कबूल,दुआ किए जाएँ।

 

बिजल जगड

सोशल मीडिया :

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, ऑटो सेक्टर, गैजेट्स, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक www.onlinebulletin.in को यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

जिंदगी का रास्ता….

सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के पदों पर निकली बंपर सरकारी नौकरी भर्ती, देखिए डिटेल | Govt Jobs
READ

Related Articles

Back to top button