.

मारुती जल्द लॉन्च करेगी अपनी 7 सीटर एमपीवी, मिलेंगे ये कई कमाल के फीचर, जाने कीमत | Maruti Engage

Maruti Suzuki New Premium MPV : नई दिल्ली | [ऑटो बुलेटिन] | The country’s largest car manufacturer Maruti Suzuki is preparing to launch its new 7-seater MPV car in the Indian market very soon. Recently an online document has been leaked in which the company has applied for a new trademark ‘Engage’. It is being told that the company can use this trademark for its upcoming new MPV car. Another report has surfaced about this new MPV that it will be based on the existing Toyota Innova Hycross. About which we had also told in our previous report.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी बहुत जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई 7-सीटर एमपीवी कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. हाल ही में एक ऑनलाइन डॉक्युमेंट लीक हुआ है जिसमें कंपनी ने नया ट्रेडमार्क ‘Engage’ के लिए आवेदन किया है.

Maruti Engage

बताया जा रहा है कि कंपनी इस ट्रेडमार्क का इस्तेमाल अपनी आने वाली नई एमपीवी कार के लिए कर सकती है. इस नई एमपीवी को लेकर एक और रिपोर्ट् सामने आई है कि, ये मौजूदा Toyota Innova Hycross पर बेस्ड होगी. जिसके बारे में हमने अपनी पिछली रिपोर्ट में भी बताया था. (Maruti Suzuki New Premium MPV)

 

मारुति सुजुकी के एनुअल फाइनेंशियल रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, कंपनी के अध्यक्ष आर. सी. भार्गव ने कहा था कि, एक नया उत्पाद जो हम पेश करेंगे, वह टोयोटा से लिया गया वाहन होगा और वह थ्री-रो (तीन पंक्तियों) वाला स्ट्रांग-हाइब्रिड मॉडल होगा. उन्होनें यह भी कहा कि, कीमत के मामले में ये टॉप ऑफ द लाइन मॉडल होगा. यानी कि ये मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो की सबसे महंगी कार होगी. (Maruti Suzuki New Premium MPV)

 

बता दें कि, सुजुकी और टोयोटा के बीच काफी समय पहले ही एक एग्रीमेंट हो चुका है, जिसके तहत दोनों कंपनियां एक दूसरे अपने व्हीकल प्लेटफॉर्म और तकनीक को साझा करती हैं. जिसके बाद कुछ मॉडलों को इंडियन मार्केट में पेश किया गया है, जिसमें ग्रैंड विटारा-हाईराइड, बलेनो-ग्लांजा जैसी कारें शामिल हैं. अब मारुति सुजुकी टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर बेस्ड अपनी नई एमपीवी को तैयार कर रही है. (Maruti Suzuki New Premium MPV)

 

Maruti Engage में क्या होगा ख़ास:

 

हालांकि अभी इस कार से जुड़ी तमाम जानकारियों का सामने आना बाकी है, लेकिन यदि कंपनी इनोवा पर ही बेस्ड एमपीवी को Engage नाम देती है तो संभव है कि इसके डिज़ाइन में कुछ नए एलिमेंट्स देखने को मिले.

 

कंपनी के मौजूदा Innova Hycross के फ्रंट ग्रिल, बैजिंग इत्यादि में बदलाव कर सकती है. इसके अलावा इंजन, फीचर्स और तकनीकी रूप से ये कार इनोवा जैसी ही होगी. (Maruti Suzuki New Premium MPV)

 

संभव है कि, कंपनी इसे 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारे, चूकिं ये एक हाइब्रिड मॉडल होगा तो इसमें इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलेगा. जो कि संयुक्त रूप से 183.4 bhp की पावर और 206 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. (Maruti Suzuki New Premium MPV)

 

कब लॉन्च होगी Maruti Engage:

 

मारुति सुजुकी ने अभी इस कार के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी शेयर नहीं की है. लेकिन जैसा कि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी इस कार को अगले दो महीनों के भीतर पेश कर सकती है.

 

ये भी संभव है कि जून महीने में इस कार की बुकिंग को शुरू किया जाए. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इस कार की क्या कीमत तय करती है. मौजूदा Innova Hycross की कीमत 18.55 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 29.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. (Maruti Suzuki New Premium MPV)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

अब जितना चाहे उतना चलायें इन्टरनेट! इन प्लान में मिलेगा Unlimited 5G Data, साथ में फ्री कॉल्स, OTT, यहां देखें पूरी प्लान डिटेल | Airtel 5G Recharge Plan


Back to top button