.

रेडमी ने लॉन्च किया अपना सबसे शानदार फ़ोन, 33W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट समेत मिलेंगे कई धांसू और तगड़े फीचर | Redmi Note 12R Pro Launch Date in India

Redmi Note 12R Pro Launch Date in India : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | The company has launched the Redmi Note 12R Pro in the Chinese market. The phone has been in headlines for the past several days, which has now been launched in China. This latest phone of Xiaomi is with strong battery and camera. Let us know about its price and features.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : चीनी मार्केट में कंपनी ने रेडमी नोट 12आर प्रो को लॉन्च कर दिया है। पिछले काफी दिनों से फोन सुर्खियों में रहा है जिसे अब चीन में लॉन्च कर दिया गया है। शाओमी का ये लेटेस्ट फोन दमदार बैटरी और कैमरे के साथ है। आइए इसकी कीमत और खासियत के बारे में जानते हैं। (Redmi Note 12R Pro Launch Date in India)

Redmi Note 12R Pro Launch Date in India

Redmi Note 12R Pro की कीमत और उपलब्धता :

 

रेडमी नोट 12आर प्रो सिंगल (12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज) मॉडल में 1,999 युआन (करीब 23,640 रुपये) में उपलब्ध है। डिवाइस तीन अलग-अलग कलर्स- काला, सफेद और गोल्ड में उपलब्ध है। भारत में इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। (Redmi Note 12R Pro Launch Date in India)

 

Redmi Note 12R Pro की खासियत :

 

रेडमी नोट 12आर प्रो में 6.67-इंच की OLED स्क्रीन है जिसमें फुल HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट है। ये फोन MIUI 14-आधारित Android 13 के साथ आता है। इसमें स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 CPU को 12GB तक LPDDR4x रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज है। (Redmi Note 12R Pro Launch Date in India)

 

रेडमी नोट 12आर प्रो के कैमरा और बैटरी :

 

कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिनमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी है जो 33W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। (Redmi Note 12R Pro Launch Date in India)

 

Redmi Note 12R Pro specifications

 

  1. Display: The Redmi Note 12R Pro flaunts a 6.67-inch FHD+ OLED display with a 120Hz refresh rate, 1080×2400 pixels resolution, 240Hz touch sampling rate, and 1200 nits peak brightness.
  2. Processor: The Redmi Note 12R Pro is powered by the Qualcomm Snapdragon 4 Gen1 SoC paired with Adreno GPU.
  3. RAM and Storage: The handset packs 12GB RAM and 256GB storage that is further expandable via a microSD card.
  4. OS: The Redmi Note 12R Pro boots Android 13-based MIUI 14
  5. Cameras: The Redmi Note 12R Pro features dual cameras, with a 50MP primary sensor and a 2MP depth lens. There is a 16MP shooter on the front for selfies and video chats.
  6. Battery: The new Redmi phone packs a 5,000mAh battery with 33W fast charging support.
  7. Others: The handset is equipped with a 3.5mm audio jack, IR Blaster, and a side-mounted fingerprint sensor for security.
  8. Connectivity: Connectivity options include 5G, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.1, GPS + GLONASS, and a USB Type-C port.

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान! अधिक पेंशन पाने के लिए अप्लाई करने की डेडलाइन बढ़ी, यहाँ देखें आखिरी तारीख | EPFO Pension Dead Line


Back to top button