.

कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान! अधिक पेंशन पाने के लिए अप्लाई करने की डेडलाइन बढ़ी, यहाँ देखें आखिरी तारीख | EPFO Pension Dead Line

EPFO Pension Dead Line : डेस्क बुलेटिन | The government made a big announcement for the government employees. The Employees’ Provident Fund Organization (EPFO) has extended the deadline for applying for higher pension to June 26. EPFO said that the deadline has been extended after due consideration of the demands received from employees, employers and their organizations. With this, pensioners and existing shareholders will get enough time to apply.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार ने किया बड़ा ऐलान। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अधिक पेंशन पाने के लिए आवेदन करने की समयसीमा को बढ़ाकर 26 जून कर दिया है। ईपीएफओ ने कहा कि कर्मचारियों, नियोक्ताओं एवं उनके संगठनों से आई मांगों पर विधिवत विचार करने के बाद समयसीमा बढ़ाई गई है। इससे पेंशनधारकों एवं मौजूदा अंशधारकों को आवेदन करने के लिए पर्याप्त समय मिल पाएगा। (EPFO Pension Dead Line)

 

ईपीएफओ ने मंगलवार शाम जारी एक बयान में कहा कि तीन मई को खत्म होने वाली समयसीमा को बढ़ाकर 26 जून, 2023 कर दिया गया है। इस तरह पात्र कर्मचारी अब 26 जून तक अधिक पेंशन पाने के लिए अपना आवेदन आनलाइन जमा कर सकेंगे। (EPFO Pension Dead Line)

EPFO Pension Dead Line

अंशदाताओं को अधिक पेंशन चुनने का विकल्‍प :

 

ईपीएफओ ने सुप्रीम कोर्ट के चार नवंबर, 2022 के पेंशन संबंधी एक महत्वपूर्ण निर्णय पर अमल करते हुए मौजूदा अंशधारकों एवं सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों को भी तीन मई, 2023 तक आनलाइन आवेदन करने को कहा था। इस अहम फैसले में कोर्ट ने कहा था कि ईपीएफओ को अपने मौजूदा एवं पूर्व अंशदाताओं को अधिक पेंशन का विकल्प चुनने का अवसर देना चाहिए। इसके लिए कुछ शर्तें रखी गई थीं। (EPFO Pension Dead Line)

 

अब तक 12 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त :

 

अब तक 12 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। ऑनलाइन सुविधा केवल 03.05.2023 तक ही उपलब्ध रहनी थी। ईपीएफओ ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 4 नवंबर 2022 के अनुसार पेंशनरों/सदस्यों से विकल्प/संयुक्त विकल्प के सत्यापन के लिए आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था की है। इस प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई गई है। (EPFO Pension Dead Line)

 

डेडलाइन बढ़ाने की हो रही थी मांग :

 

रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन सुविधा केवल 3 मई, 2023 तक उपलब्ध रहनी थी, लेकिन इस बीच, तय डेडलाइन को बढ़ाने के लिए कई अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं. इनके मद्देनजर इस मुद्दे पर विचार किया गया है और यह निर्णय लिया गया है कि सभी पात्र व्यक्तियों को अवसर देने और आवेदन दाखिल करने में सक्षम बनाने के लिए पहले निर्धारित समय सीमा को आगे बढ़ाकर अब 26 जून, 2023 तक कर दिया जाए. श्रम मंत्रालय के मुताबिक, पेंशनभोगियों/सदस्यों को सुविधा प्रदान करने और पर्याप्त अवसर प्रदान करने के लिए समय-सीमा को बढ़ाया जा रहा है ताकि उनके सामने आने वाली किसी भी कठिनाई को दूर किया जा सके. (EPFO Pension Dead Line)

 

कब-कब बढ़ी तारीखें :

 

इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने 4 नवंबर, 2022 को अपने आदेश में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) को सभी पात्र सदस्यों को उच्च पेंशन का विकल्प चुनने के लिए चार महीने का समय देने का आदेश दिया था। नवंबर 2022 में, सुप्रीम कोर्ट ने कर्मचारी पेंशन (संशोधन) योजना 2014 को बरकरार रखा था। 22 अगस्त, 2014 के ईपीएस संशोधन ने पेंशन योग्य वेतन कैप को ₹6,500 प्रति माह से बढ़ाकर ₹15,000 प्रति माह कर दिया था, और सदस्यों को उनके नियोक्ताओं के साथ अनुमति दी थी। (EPFO Pension Dead Line)

 

कौन होगा हायर पेंशन के योग्य?

 

EPFO के सर्कुलर में कहा गया कि जिन कर्मचारियों ने 5,000 रुपये या 6,500 रुपये की तत्कालीन वेतन सीमा से अधिक सैलरी में कंट्रिब्यूट किया था और EPS-95 के सदस्य होने के दौरान संशोधित योजना के साथ EPS के तहत ऑप्शन चुना था, वह हायर पेंशन के लिए योग्य होंगे. वहीं, योग्य सदस्य को बढ़े हुए लाभ के लिए अपने नियोक्ता के साथ ज्वाइंट रूप से आयुक्त द्वारा निर्धारित आवेदन पत्र और अन्य सभी जरूरी दस्तावेजों जैसे ज्वाइंट घोषणा आदि आवेदन में करना होगा. (EPFO Pension Dead Line)

 

बता दें नवंबर 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने Employees Pension Scheme 2014 को बरकरार रखा था. 22 अगस्त 2014 के ईपीएस संशोधन ने पेंशन योग्य सैलरी कैप को 6,500 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 15,000 रुपए प्रति माह किया गया था. इसके साथ ही मेंबर्स और एम्प्लॉयर्स को EPS में उनके वास्तविक वेतन का 8.33% कॉन्ट्रीब्यूट करने की भी अनुमति दी थी. (EPFO Pension Dead Line)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी! जल्द मिलेगा डूबा हुआ पैसा, सुप्रीमकोर्ट ने दिए आदेश, यहां देखें नया अपडेट | Sahara India Payment


Back to top button