.

TATA मोटर्स की इस सस्ती कार ने तोड़ डाले बिक्री के सारे रिकॉर्ड, जाने इस कार के माइलेज, फीचर्स, कीमत और वेरिएंट के बारे में सबकुछ | Tata Cheapest Car

Tata Cheapest Car : नई दिल्ली | [ऑटो बुलेटिन] | Tata Motors cars are getting great response from the customers. Due to the strong sales of its cars, Tata Motors currently remains the third largest car selling company in the country. The company’s Tata Nexon SUV is getting a lot of love from the customers. Due to this, it remains the best selling car of Tata.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : टाटा मोटर्स की कारों को ग्राहकों का शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है. अपनी कारों की दमदार बिक्री के चलते ही टाटा मोटर्स इस समय देश की तीसरी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी बनी हुई है. कंपनी की टाटा नेक्सॉन एसयूवी को ग्राहकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इसकी वजह से यह टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. (Tata Cheapest Car)

Tata Cheapest Car

इसके बाद दूसरे पायदान पर टाटा मोटर्स की पंच माइक्रो एसयूवी है, जो लगातार टॉप टेन में बनी रहती है. इस बीच कंपनी की एक और कार है जिसने अचानक बिक्री में बड़ा उछाल दिखाया है. इस कार की बिक्री में सीधा 84 फ़ीसदी का उछाल दर्ज हुआ है. हम जिस कार की बात कर रहे हैं वह टाटा टियागो हैचबैक है. (Tata Cheapest Car)

 

यह कंपनी की सबसे सस्ती कार है जिसकी कीमत करीब 5.5 लाख रुपए से शुरू होती है. मार्च महीने में यह टाटा मोटर्स की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. बीते महीने की 7366 यूनिट की बिक्री हुई. जबकि एक साल पहले, यानी मार्च 2022 में टियागो की सिर्फ 4002 यूनिट बिकी थीं. इस तरह टियागो की सेल में 84% की ईयरली ग्रोथ हुई. (Tata Cheapest Car)

 

इंजन और ट्रांसमिशन

 

इस कॉम्पैक्ट हैचबैक में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86PS की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं. सीएनजी मोड में यह इंजन 73PS और 95Nm पैदा करता है और केवल पांच-स्पीड मैनुअल के साथ आता है. (Tata Cheapest Car)

 

माइलेज

 

  • पेट्रोल एमटी: 19.01 किमी/लीटर
  • पेट्रोल एएमटी: 19 किमी प्रति लीटर
  • सीएनजी: 26.49km/kg
  • एनआरजी एमटी/एएमटी: 20.09 किमी/लीटर

 

ऐसे हैं फीचर्स

 

Tata Cheapest Car: Tata की इस कार में Apple CarPlay और Android Auto के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और वाइपर के साथ एक रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कूल्ड ग्लोवबॉक्स भी मिलता है. (Tata Cheapest Car)

 

कीमत और वेरिएंट

 

टाटा टियागो मुख्य रूप से 6 वैरिएंट्स XE, XM, XT(O), XT, XZ और XZ+ में बेची जाती है. इसकी कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होती है और 8.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक चली जाती है. आप टियागो को पांच रंगों : मिडनाइट प्लम, डेटोना ग्रे, ओपल व्हाइट, एरिजोना ब्लू और फ्लेम रेड में खरीद सकते हैं. इसमें 242 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इसका सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Celerio, Wagon R और Citroen C3 के साथ रहता है. (Tata Cheapest Car)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों पर निकली बंपर भर्ती, देखें किस तिथि से भरे फॉर्म | Hostel Superintendent Job 2023


Back to top button