जादूगर सिकंदर संग सेल्फी लेने उमड़ रही भीड़, रविवार को दर्शकों से खचाखच भर गया सरगुजा सदन | ऑनलाइन बुलेटिन
अम्बिकापुर | (छत्तीसगढ़ बुलेटिन) | शहर के कम्पनी बाजार के समीप सरगुजा सदन में युवा सुपर स्टार जादूगर सिकंदर का शो अपार भीड़ को आकर्षित कर रहा है,वही हर शो के बाद जादूगर सिकंदर संग सेल्फी लेने,फोटो खिंचवाने के भी कला प्रेमियों की भारी भीड़ जादूगर के मंच पर जुट जाती है।
लोग जादू और जादूगर तस्वीर के रूप में मीठी मीठी जादुई यादें सहेज लेना चाहते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर जादूगर सिकंदर के संग सेल्फी की तस्वीरे भी खूब शेयर हो रहे हैं। लोग अपने परिचितों तक व्हाट्सएप और मैसेंजर द्वारा इसे शेयर कर रहे है और फेसबुक इंस्टाग्राम पर खूब पोस्ट कर रहे हैं।
जादूगर सिकंदर ने बताया कि अम्बिकापुर वो नए नए करतब और करोड़ो वर्ष पूर्व विलुप्त हो चुके डायनासोर का अद्भुत परदर्शन लेकर दूसरी बार आए हैं और उनके शो को दर्शको का भरपूर स्नेह सहयोग मिल रहा है और शो मेगा हिट चल रहा है।
उन्होने बताया कि यहां कुछ ही दिनो तक उनका शो होगा इसलिए सभी लोग जल्दी से शो देख ले ,क्योंकि उनका अगला शो वाराणसी में होना तय हो गया है। यहां रोजाना दो शो 4 बजे और संध्या 7 बजे से शुरू होता है जिसका टिकट हॉल पर ही उपलब्ध होता है।