.

गुलाबजल में भूलकर भी इन चीजों को मिलाकर चेहरे पर ना लगाएं, स्किन का हाल हो जायेगा बेहाल, यहां देखें | Gulabjal ke side effects

Gulabjal ke side effects : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Most people apply rose water on the face as a moisturizer. But some people mix it with other ingredients like aloe vera gel, essential oil, which harm your skin instead of benefiting it. Keeping this in mind, here we are going to tell you about those ingredients which you should not apply by mixing in rose water even by mistake.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : गुलाबजल को ज्यादातर लोग मॉइश्चराइजर के तौर पर इसको फेस पर अप्लाई करते हैं. लेकिन कुछ लोग इसमें एलोवेरा जैल, एसेंशियल ऑयल जैसे अन्य इंग्रीडिएंट्स मिलाकर लगाते हैं, जो आपकी स्किन को फायदा पहुंचाने की बजाए नुकसान पहुंचाते हैं. इसी बात को ध्यान में रखकर हम यहां पर आपको उन सामग्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आपको गलती से भी रोज वॉटर में मिलाकर नहीं लगाना है. (Gulabjal ke side effects)

 

गुलाब जल के साथ क्या नहीं मिलाना चाहिए?

 

एसेंशियल ऑयल

 

आप कभी भी गुलाबजल में एसेंशियल ऑयल मिलाकर ना लगाएं. जो लोग अस्थमा के रोगी हैं उन्हें तो बिल्कुल भी इस रेमेडी को नहीं अपनाना चाहिए. इससे आपको स्किन पर रैशेज पड़ सकते हैं. (Gulabjal ke side effects)

 

नींबू रस

 

वहीं, नींबू मिलाकर चेहरे पर लगाने से भी आपकी स्किन का पीएच लेवल गड़बड़ हो सकता है. यह आपकी स्किन के बैरियर फंक्शन को प्रभावित करने का काम करता है. इसलिए आप इससे भी बचें. (Gulabjal ke side effects)

 

विच हेजल

 

इस तेल को स्किन के लिए बहुत अच्छा माना जाता है लेकिन आप इसे गुलाबजल में मिलाकर लगाते हैं तो फिर यह आपकी त्वचा को बहुत ड्राई कर सकता है. इससे आपको स्किन पर इचिंग की भी परेशानी हो सकती है. (Gulabjal ke side effects)

 

विनेगर

 

वैसे विनेगर आपकी स्किन के लिए अच्छा माना जाता है. इससे आपकी स्किन पर चमक आती है साथ ही स्किन टेक्सचर में भी सुधार आता है. लेकिन गुलाबजल में मिलाकर लगाने से पीएच लेवल असंतुलित हो सकता है. तो इसलिए आप इस कॉम्बिनेशन को भी ना अपनाएं. (Gulabjal ke side effects)

 

जरूरी बात –

 

आप गुलाबजल को बिना कुछ मिलाए लगाते हैं तो ये आपकी स्किन के लिए ज्यादा लाभकारी होगा. ज्यादा फायदा पाने के लिए आप इसके विरोधी गुणों वाली चीजों को मिलाकर फेस पर ना लगाएं. (Gulabjal ke side effects)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Gulab jal ke side effects

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

युद्ध का हाथी चारों दिशाओं से आने वाले तीखे बाणों को सहन करता है; उसी प्रकार वही मनुष्य श्रेष्ठ है और सुखी है जो… | Buddha

 


Back to top button