.

यूनिटी फ़ॉर सोशल जस्टिस के द्वारा डॉ.आंबेडकर की 131 वीं जयंती ज्ञान दिवस के रूप में मनाई गई | ऑनलाइन बुलेटिन

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | वृंदावन हाल, रायपुर में 14 अप्रैल 2022 को यूनिटी फ़ॉर सोशल  जस्टिस द्वारा बाबासाहेब डॉ.आंबेडकर की 131 वीं जयंती को  ज्ञान दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें “करोडों शोषित लोगों के पानी पीने के अधिकार से लेकर मंदिर प्रवेश के अधिकार में “बाबा साहेब डॉ.आंबेडकर के संघर्ष” विषय पर  भाषण प्रतियोगिता का आयोजन  भी किया गया।  निसमें प्रथम पुरस्कार 5000, द्वितीय 4000 एवं तृतीय 3000 रुपये रखा गया था। कार्यक्रम का आगाज अथितियों  एवं प्रतिभागियों के स्वागत के साथ बाबा साहेब डॉ.आंबेडकर के चित्र पर  माल्यार्पण एवं दिप प्रज्वलन के करके  किया गया।

इस कार्यक्रम में आयोजन समिति के  विशेष आमंत्रण पर स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन रायपुर के डिवीजीनल सेक्रेटरी भोला चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में भगीदारी किए।

 

उन्होंने अपनी बातें रखते हुए कहा कि हमें सविधान और उसके भूमिका का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। इसके अभाव में हमें अपने अधिकारों से वंचित होना पड़ता है। बाबा साहेब डॉ.आंबेडकर जी का जीवन- दर्शन हम सभी को सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहेगा।उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहेब डॉ.आंबेडकर ने बुद्ध धम्म की त्रिशरण का अनुकरण करते हुए शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो का मंत्र दिया जो किसी एक समाज के लिए नहीं था बल्कि यह संदेश संपूर्ण मानव जाति के लिए था।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री उदय कुमार भारती वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी दपूमरे कार्मिक विभाग रायपुर ने उपस्थित जनसमूह तथा बच्चों को अपने जीवन की प्रेरक प्रसंगों से सफलता के सूत्रों को प्रस्तुत किया। उन्होंने बाबा साहेब डॉ.आंबेडकर की शिक्षा की प्रासंगिकता को रेखांकित करते हुए कहा कि जीवन में कठिन उत्साह कठिन परिश्रम और उच्च मनोवल के सहारे किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है।

कार्यक्रम के अंत में भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए एवं आंगतुकों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए समापन किया गया।

इस कार्यक्रम में श्री महादेव कांवरे आईएएस संभाग आयुक्त दुर्ग, श्री दिलराज प्रभाकर आईएफएस डीएफओ खैरागढ़, श्री उदय कुमार भारती IRES, SECR रायपुर, श्री बीबी बोन्द्रे सेवानिवृत्त डीजीएम बीएसएनल, श्री एचके दीप असिस्टेन्ट कमिश्नर सेंट्रल एक्साइज, श्री एसएस तांडे जॉइंट डायरेक्टर एलएफए छग शासन, डॉ. वेणुधर रौतीया असिस्टेन्ट प्रोफेसर।लॉ रविशंकर विश्वविद्यालय, डॉ. नीतिन बोरकर मेडिकल सुपरिंटेंडेंट एम्स रायपुर, श्री शनुक लाल जांगड़े अपर श्रम आयुक्त छग शासन, श्री भोला चौधरी SECR रायपुर, श्री आरके विमल SECR रायपुर, श्री अनिल रामटेके, श्री शिव टंडन एयरपोर्ट, श्री एडवोकेट ईश्वर दत्त, श्री रघुचन्द निहाल, श्री रवि मिलन इंजीनियर एवं प्रसिद्ध व्यवसायी तथा प्रतियोगिता के प्रतिभागियों एवं अन्य आंगतुकों सहित लगभग 150 लोगों की भागीदारी रही।


Back to top button