शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी का राजस्थान शिक्षक संघ “प्रगतिशील” ने अभिनन्दन पत्र देकर किया स्वागत | ऑनलाइन बुलेटिन
सिरोही | [राजस्थान बुलेटिन] | राजस्थान शिक्षक संघ “प्रगतिशील” के प्रदेश प्रतिनिधि मण्डल ने शिष्टाचार मुलाकात कर प्रदेश स्टेट हेल्थ निदेशक सौरभ स्वामी ने कोरोना काल में निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के रूप में सेवा के लिए अभिनन्दन पत्र देकर, माला एवं साफा से स्वागत सत्कार किया।
संघ “प्रगतिशील” के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि सौरभ स्वामी ने कोरोना कोविड-19 विश्वव्यापी महामारी के सबसे कठिनतम दौर में राजस्थान की कर्मचारियों की नित नये आदेश जारी कर सम्पूर्ण सरकारी शिक्षा विभाग को सम्बल देकर सेवा हेतु तैनात कर्मचारियों की सुरक्षा प्रदान की।
जिस पर संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा कोविड-19 में बेहतर प्रबन्धन के लिए तत्कालीन शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी का ’’अभिनन्दन पत्र’’ देकर आदर सत्कार किया। वर्तमान के शैक्षिक हालातों पर स्वामी ने संगठन से चर्चा की एवं पुरानी पेन्शन योजना लागु होने के फैसलें की सराहना की।
शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी से मुलाकात व स्वागत के दौरान राजस्थान शिक्षक संघ “प्रगतिशील” के प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेशाध्यक्ष श्यामलाल आमेटा, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा, महामंत्री मुख्यालय रामबाबु सिंह, डॉ.हनवन्तसिंह मेडतिया भी उपस्थित थे।