.

किसानों को मिल रहे हैं फ्री में बीज, जानें लाभ लेने की प्रक्रिया | Free Seed Scheme

सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, राज्य भर में मिलेंगे फ्री बीज

Free Seed Scheme: लखनऊ | [ उत्तर प्रदेश बुलेटिन] | A campaign for free distribution of urad, moong and ragi seeds is being run by the Uttar Pradesh government. The government wants to encourage the cultivation of pulses in the state. The Uttar Pradesh government is running a free seed scheme to maintain proper stock of pulses and to ensure the profit of the farmers from the pulses crop in the state. It is important to note that seed is the basic requirement for the cultivation of any crop. The Government of Uttar Pradesh wants that the farmers should get the benefit of free seeds of good and advanced variety so that the farmers can grow pulse crops. Many seeds of low or poor quality are also available in the market, due to which the crop production of the farmers gets affected. To solve all these problems of the farmers, the free seed scheme has been launched by the Uttar Pradesh government. (Free Seed Scheme)

 

Online Bulletin Dot In : उत्तरप्रदेश सरकार की ओर से उड़द, मूंग और रागी के बीज के निःशुल्क वितरण का अभियान चलाया जा रहा है। सरकार राज्य में दलहन की फसल को प्रोत्साहित करना चाहती है। दाल का समुचित स्टॉक बना रहे, और प्रदेश में दलहन फसल से किसानों का मुनाफा सुनिश्चित हो, इसके लिए उत्तर प्रदेश की सरकार फ्री बीज योजना चला रही है।

Free Seed Scheme

गौरतलब है कि बीज किसी भी फसल की खेती की आधारभूत जरूरत है। उत्तरप्रदेश सरकार चाहती है कि किसानों को अच्छी और उन्नत किस्म की फ्री बीज का लाभ मिले ताकि किसान दलहन की फसलों को उगाएं। मार्केट की बहुत से बीज कम या खराब क्वालिटी के भी मिल जाते हैं, जिससे किसानों का फसल उत्पादन प्रभावित हो जाता है। किसान की इन्हीं सभी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य में फ्री बीज योजना का शुभारंभ उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा किया गया है। (Free Seed Scheme)

 

क्या है उत्तर प्रदेश सरकार की किसानों के लिए पहल

 

देश में सरकार द्वारा मोटे अनाजों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय अनाज वर्ष घोषित किया गया है। देश में सरकार द्वारा मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ाने को लेकर कई और भी पहल शुरू की गई है। अंतर्राष्ट्रीय मिलेटस दिवस 2023 को देखते हुए जायद की फसल मड़ुआ या रागी, उड़द और मूंग के बीज का निःशुल्क वितरण का फैसला लिया है। इन बीजों के प्रमाणित उन्नत किस्म के बीज किसानों को दिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार सरकार की इस पहल से प्रदेश के डेढ़ लाख से भी ज्यादा किसान लाभान्वित होंगे। उत्तरप्रदेश सरकार क्षेत्र में रागी, उड़द और मूंग का आच्छादन बढ़ाना चाहती है। 7.43 करोड़ रुपयों का खर्च करके यूपी सरकार निःशुल्क बीज वितरण करेगी।

 

निःशुल्क बीज वितरण से किसानों को क्या होगा लाभ

 

बीज किसी भी फसल के उत्पादन की बेसिक जरुरत है, अगर अच्छा बीज नहीं होगा तो किसानों की फसल प्रभावित होगी। निःशुल्क बीज वितरण से किसानों को एक तो बेहतरीन क्वालिटी वाले बीज मिलेंगे। वहीँ किसानों को निशुल्क बीज मिलने की वजह से उन्हें एक तरह से आर्थिक सहायता भी मिल पाएगी। गौरतलब है कि किसानों को फायदा देने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए उत्तरप्रदेश सरकार तरह-तरह के कदम उठा रही है।

 

किसानों को कितने बीज फ्री में मिलेंगे

 

राजकीय कृषि बीज भंडार से किसानों को उड़द एवं मूंग के 4-4 किलोग्राम के बीज मिनीकिट किसानों को प्रदान किए जाएंगे। वहीं मड़ुआ या रागी के 3 किलोग्राम बीज का किट किसानों को अलग से दिए जाएंगे। कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश में बढ़ती जनसंख्या और बढ़ते पोषण की जरूरतों को देखते हुए सरकार ने इस प्रकार का फैसला लिया है। दलहनी फसलों से पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम, फाइबर और मिनरल की प्राप्ति होती है। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में रागी फसलों के आच्छादन की बेहद कमी है। दलहन फसल भी जैसे उड़द और मूंग का आच्छादन पर्याप्त नहीं है। प्रदेश में उड़द 45 हजार हेक्टेयर में है, मूंग लगभग 47  हजार हेक्टेयर में है जो प्रदेश की पोषण जरूरतों के हिसाब से कम है।

 

फ्री बीज योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

 

  1. आवेदक किसान का आधार कार्ड
  2. आवेदक किसान के जमीन का विवरण
  3. आवेदक किसान का बैंक डिटेल्स
  4. किसान का ईमेल आईडी
  5. किसान का मोबाइल नंबर
  6. फ्री बीज मिनीकिट योजना उत्तरप्रदेश में आवेदन के लिए पात्रता/शर्तें
  7. आवेदक, किसान होना चाहिए।
  8. किसान के तौर पर किसान पंजीकरण हुआ होना अनिवार्य है।
  9. खेती के लिए जमीन होनी चाहिए।
  10. आवेदक उत्तरप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।

 

कैसे मिलेगा यूपी बीज योजना का लाभ

 

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान भाई अपने ग्राम पंचायत के किसान सलाहकार से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा अपने ब्लॉक या जिला स्तर पर भी कृषि अधिकारी से बात कर योजना का लाभ लिया जा सकता हैं। योजना से सम्बंधित किसी भी जानकारी और अपडेट के लिए उत्तरप्रदेश कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://upagriculture.com/ को जरूर देखें।

 

यूपी फ्री बीज योजना से सम्बंधित कुछ प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न – यूपी फ्री बीज योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

 

उत्तर : उत्तरप्रदेश में चल रही किसी भी योजना के बारे में जानकारी के लिए, पंजीकरण और डीबीटी की जानकारी के लिए पंजीकरण और डीबीटी हेल्पलाइन नंबर 7235090578  पर जरूर संपर्क करें। किसी विशेष जानकारी हेतु अपर कृषि निदेशक उत्तरप्रदेश 0522 -2207784 से भी संपर्क कर सकते हैं। दोनों नंबर पर कार्य दिवस में ही संपर्क करें।

 

प्रश्न – फ्री बीज योजना किन-किन राज्यों में चल रही है?

 

उत्तर : फ्री बीज योजना, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखण्ड, महाराष्ट्र आदि राज्यों में समय-समय पर किसानों की सहायता के लिए चलाई जाती है।

 

 

सोशल मीडिया :

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, ऑटो सेक्टर, गैजेट्स, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

crop loss compensation | जिन किसानों ने फसल बीमा नहीं कराया उन्हें भी मिलेगा मुआवजा, सरकार अपने फंड से देगी 15000 रुपए प्रति एकड़


Back to top button