.

किसानों की हुई मौज! सरकारी मदद से करें इस चीज की खेती, होगी बम्पर कमाई, मिल रही 80% की सब्सिडी | Business Idea Dhaincha Farming

Business Idea Dhaincha Farming : नई दिल्ली | [बिजनेस आइडिया बुलेटिन] | Most people believe that there is no money in farming, there is more loss than profit in it, but if farming is done in a proper and thoughtful manner, then you can earn big money from farming too. The idea of doing one such business is that of green manure. Green manure eliminates the need for urea and does not affect the crop.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : ज्यादातर लोग मानते हैं कि खेती में पैसा नहीं है, इसमें फायदे से ज्यादा नुकसान है, लेकिन अगर तरीके से और सोच समझकर खेती की जाए तो आप खेती से भी मोटी कमाई कर सकते हैं। एक ऐसा ही बिजनेस करने का आईडिया हरी खाद का है। हरी खाद यूरिया की जरूरत को खत्म कर देता है और इससे फसल पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता। (Business Idea Dhaincha Farming)

 

ढैंचा को हरी खाद के नाम से जाना जाता है। देश में कई राज्य सरकारें किसानों को हरी खाद की पैदावार को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक मदद भी कर रही हैं। हरियाणा की खट्टर सरकार ने 2023-24 की बजट में प्राकृतिक खाद को बढ़ावा देने के लिए बड़ी घोषणा की है। हरियाणा सरकार ने ढैंचा की खेती पर 720 रुपये प्रति एकड़ का खर्च उठाने की वादा किया है, जिसका सीधा फायदा किसानों को मिलेगा। (Business Idea Dhaincha Farming)

 

कैसे करें ढैंचा की खेती ?

 

आमतौर पर ढैंचा की खेती किसी भी सीजन में की जा सकती है। लेकिन ज्यादा लेना चाहते हैं तो इसे खरीफ के सीजन में बुवाई कर सकते हैं। पहले खेत को अच्छे से जुताई करना बहुत जूरूरी है। इसकी बुआई सरसों की तरह लाइनों में या फिर छिड़काव विधि से की जा सकती है। अगर आपका मकसद सिर्फ ढैंचा से हरी खाद बनाने का है तो खेत को सिर्फ एक बार जोतकर उसमें ढैंचा छिड़काव विधि से बुवाई कर सकते हैं। (Business Idea Dhaincha Farming)

 

ढैंचा की खेती सामान्य तरीके से ही की जाती है। इसकी बुवाई के मात्र एक से डेढ़ महीने के भीतर इसके पौधों की लंबाई 3 फुट तक पहुंच जाती है। इसकी गांठों में नाइट्रोजन का भंडार भर जाता है। इसी समय ढैंचा की कटाई करके खेतों में फैला दी जाती है। (Business Idea Dhaincha Farming)

 

ढैंचा से करें मोटी कमाई

 

ढैंचा की खेती करने के बाद इसे हरी खाद के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे यूरिया की एक तिहाई जरूरत पड़ सकती है। हरी खाद बनाने पर खेतों में खरपतवार की संभावना नहीं रहती है। जिससे निराई-गुड़ाई और खरपतवार नियंत्रण की बड़ी लागत कम हो जाती है। इससे किसानों का खर्च घटेगा और कमाई बढ़ेगी। ढैंचा की खेती से एक एकड़ से करीब 25 टन तक की पैदावार मिल सकती है। ढैंचा के बीज करीब 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मार्केट में बिकते हैं। ऐसे में ढैंचा की फसल से 10 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं। (Business Idea Dhaincha Farming)

 

कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ

 

यदि आप भी हरियाणा के किसान हैं तो ढेंचा के बीजों को अनुदान पर हासिल कर सकते हैं। इसके लिए मेरी फसल–मेरा ब्यौरा पोर्टल या www.agriharayana.gov.in पर 4 अप्रैल 2023 ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा दी गई है। यहां ऑनलाइन एप्लीकेशन देने के बाद किसान को रजिस्ट्रेशन स्लिप, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड समेत सभी आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी हरियाणा बीज विकास निगम के बिक्री केंद्र पर सब्मिट करनी होगी। यही पर 20% राशि का भुगतान करके किसान भाई अनुदान पर हरी खाद का बीज हासिल कर सकते हैं। (Business Idea Dhaincha Farming)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Business Idea Dhaincha Farming

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

प्रेमी पर भरोसा करना प्रेमिका को पड़ा भारी, स्टंट करते पड़ी ऐसी टक्कर…- देखें वीडियो | Boyfriend Girlfriend Viral News

 


Back to top button