.

अचानक चाहिए पैसे? FD तोड़ें या Loan ले लें? जानिए किसमें होता है फायदा, समझिए पूरी कैलकुलेशन… FD or Loan

FD or Loan : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : पैसों की जरूरत कभी भी अचानक पड़ सकती है. ऐसे में आपकी बचत ही काम आती है. लेकिन उस समय क्या होगा जब आपके पास पर्याप्त बचत नहीं हो? कई बार हम पैसों की तंगी के चलते FD तोड़नें या लोन लेने का विक्लप सोचते है लेकिन क्या आप जानते है कि अचानक पैसों की जरूरत पड़ने FD तोड़ना सही या लोन लेना सही होता है, लेकिन दोनों विकल्पों में से कौन सा ज्यादा बेहतर होता है? यदि आप अपनी एफडी (Loan On FD) तुड़वाने जा रहे हैं तो रुकिए और पहले कैलकुलेशन को समझिये क्योंकि कुछ मामलों में ही एफडी तोडना सही है और कुछ में भारी नुकसान दे सकता है. आइए खबर में जानते है इनसे जुड़ी पूरी जानकारी। ऐसे में मामले में या तो एफडी (FD) को तोड़कर जरूरत पूरी की जाती है या फिर लोन (Loan) का सहारा लिया जाता है.  (FD or Loan)

 

पेनाल्टी देनी होगी

 

मान लेते हैं कोई व्यक्ति अपनी पांच साल वाली एफडी को समय से पहले तुड़वा देता है. जिस पर 7 फीसदी का सालाना ब्याज मिल रहा हो. ऐसे में समय से पहले एफडी तोड़ने के लिए आपको पेनाल्टी का भुगतान करना होगा. कई बैंक तो इसके लिए फीस भी चार्ज करते हैं. ऐसे में आपके लिए यह विकल्प नुकसान वाला हो सकता है. (FD or Loan)

 

लोन एफडी पर भी ले सकते हैं?

 

एफडी तुड़वाने से बेहतर है आप अपनी एफडी पर लोन ले लें. कई बैंक ये सुविधा देते हैं. जो आपको पर्सनल लोन से भी सस्ता में आएगा. लेकिन लोन लेने पर एफडी पर मिलने वाले ब्याज से एक या दो प्रतिशत अधिक दर से ब्याज देना होगा. इस विकल्प में भले ही आपके ऊपर कर्ज का बोझ बढ़ जाएगा, लेकिन एफडी की भारी सेविंग भी रहेगी. इसलिए इस विकल्प को बेहतर माना जा सकता है. (FD or Loan)

 

एफडी तोड़ना कब रहेगा सही ?

 

जब एफडी किये हुए कुछ महीने ही हुए हैं और आपको बहुत ज्यादा पैसे ही जरूरत है तो उस समय एफडी तोड़ सकते हैं. लेकिन एफडी के अमाउंट के यदि बीस से तीस प्रतिशत ही पैसे की आवश्यकता हो तो लोन लेना ही बेहतर होगा. (FD or Loan)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

FD or Loan

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

चाहे बाइक चला रहे हों या कार, यह फ्री मोबाइल ऐप आपको कई परेशानियों से बचाएगा, आज ही करें डाउनलोड… Digilocker App For Vehicle Documents


Back to top button