.

फायर-बोल्ट PHOENIX AMOLED स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च! एमोलेड डिस्प्ले और कॉलिंग फीचर के साथ गेम भी खेल सकेंगे, जाने कीमत | Fire-Boltt Phoenix Smart Watch

Fire-Boltt Phoenix Smart Watch: ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | After the launch of Fire-Bolt Marshall, Fire-Boltt has now launched Fire-Bolt Phoenix AMOLED Smartwatch in India. The newly launched Fire-Bolt Phoenix watch sports a 1.43-inch AMOLED display and 700 nits brightness. The smartwatch features health monitoring, Bluetooth calling support and a rotating crown. Apart from this, it has support for 110+ sports modes, built-in games and AI-voice assistant.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : फायर-बोल्ट मार्शल के लॉन्च के बाद, Fire-Boltt ने अब भारत में फायर-बोल्ट फीनिक्स एमोलेड स्मार्टवॉच (FireBolt Smartwatch) को लॉन्च कर दिया है. नई लॉन्च की गई फायर-बोल्ट फीनिक्स वॉच में 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले और 700 निट्स ब्राइटनेस है. स्मार्टवॉच में हेल्थ मॉनिटरिंग, ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट और एक घूमने वाला क्राउन है. इसके अलावा, इसमें 110+ स्पोर्ट्स मोड, बिल्ट-इन गेम्स और एआई-वॉयस असिस्टेंट के लिए सपोर्ट है. (Fire-Boltt Phoenix Smart Watch)

 

Fire-Boltt Phoenix AMOLED की कीमत

 

फायर बोल्ड फीनिक्स को 2,199 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है. स्मार्टवॉच तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, गोल्ड और ग्रे कलर में पेश किया गया है. Fire-Boltt Phoenix को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

 

Fire-Boltt Phoenix AMOLED के स्पेसिफिकेशंस

 

इस स्मार्चवॉच में राउंड डायल1.43 इंच (466×466 पिक्सल) HD डिस्प्ले 700 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए सपोर्ट है जिससे यूजर्स अपने स्मार्टवॉच से वॉच को लिंक करने के बाद कॉल्स कर सकते हैं. यह इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन के साथ है. Fire-Boltt Phoenix AMOLED में SpO2 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग और स्लीप ट्रैकिंग जैसे हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स हैं. यह 110 से अधिक स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करती है. इसमें Siri और OK Google वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट भी है. (Fire-Boltt Phoenix Smart Watch)

 

इस महीने Redmi Watch 3 Active भी लॉन्च की गई थी. हाल ही में इसे कुछ चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में पेश किया गया था. इसका डिजाइन अन्य स्मार्टवॉचेज से बेहतर है और कंपनी ने इसे अफोर्डेबल प्राइस के साथ लॉन्च किया है. यह अपने स्क्वेयर डिजाइन के साथ Apple वॉच की तरह दिखती है. इसे प्लेटिनम ग्रे या चारकोल ब्लैक कलर्स में खरीदा जा सकता है. (Fire-Boltt Phoenix Smart Watch)

 

इस वर्ष की पहली तिमाही में स्मार्टवॉच की ग्लोबल शिपमेंट्स में 1.5 प्रतिशत की कमी आई थी. हालांकि, भारत में कम कॉस्ट वाले वियरेबल्स की अधिक डिमांड से स्मार्टवॉच की शिपमेंट्स में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 121 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई थी. इस मार्केट में अमेरिकी कंपनी Apple पहले स्थान पर है. (Fire-Boltt Phoenix Smart Watch)

 

भारतीय ब्रांड Fire-Boltt ने Samsung को पीछे छोड़कर दूसरा स्थान हासिल किया है. मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint की स्मार्टवॉच मॉडल ट्रैकर रिपोर्ट में बताया गया था कि इस वर्ष के पहले तीन महीनों में स्मार्टवॉच की ग्लोबल शिपमेंट्स में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 1.5 प्रतिशत की कमी हुई है. कम प्राइस वाले वियरेबल्स की डिमांड में मजबूती से भारत में स्मार्टवॉच की शिपमेंट्स इसी अवधि में 121 प्रतिशत बढ़ी थी. (Fire-Boltt Phoenix Smart Watch)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Fire-Boltt Phoenix Smart Watch

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

आईआरसीटीसी लेकर आया शानदार पैकेज, दोस्तों के साथ बनाये थाईलैंड का प्लान, मिलेगी यह सुविधा, इतना आएगा खर्चा | IRCTC Tour Package

 


Back to top button