.

फोटो या वीडियो शेयर करने पर नहीं होगा ब्लर ! नए फीचर को देख झूम उठे यूजर्स | WhatsApp New Feature

WhatsApp New Feature: नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | In the last few months, many features have been rolled out on WhatsApp, which can work to enhance the user experience. Now another feature has come, which will allow users to send photos or videos in HD quality. The app had announced this earlier this week itself. With the new update, users will be able to send pictures in HD or standard quality. But it may take some time to load the photo. If the photo is sent in HD, then it will also take more storage. Users were demanding this feature.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : WhatsApp पर पिछले कुछ महीनों में कई फीचर्स को रोलआउट किया है, जो यूजर्स एक्सपीरियंस बढ़ाने का काम कर सकते हैं. अब एक और फीचर आ गया है, जो यूजर्स को HD क्वालिटी में फोटो या वीडियो सेंड करने की सुविधा दगा. ऐप ने इस हफ्ते की शुरुआत में ही इसकी घोषणा की थी. नए अपडेट से यूजर HD या स्टेंडर्ड क्वालिटी में तस्वीरों को सेंड कर सकेंगे. लेकिन फोटो को लोड होने में थोड़ा समय लग सकता है. अगर फोटो एचडी में सेंड हुई है तो वो स्टोरेज भी ज्यादा लेगी. यूजर्स इस फीचर की डिमांड कर रहे थे.(WhatsApp New Feature)

 

मार्क जुकरबर्ग ने कही ये बात

 

मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर एक पोस्ट पर लिखा, ‘वॉट्सएप पर फोटो शेयर करने को अभी एक अपग्रेड मिला है. आप अब एचडी में फोटो शेयर कर सकते हैं.’ पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि एचडी या स्टैंडर्ड क्वालिटी में फोटो को कैसे भेज सकते हैं. फोटो सेंट करने का प्रोसेस वहीं है, बस बगल में आपको HD का ऑप्शन मिल जाएगा. (WhatsApp New Feature)

 

स्टैंडर्ड क्वालिटी रहेगी डिफॉल्ट

 

वॉट्सएप ने कहा कि स्टैंडर्ड क्वालिटी डिफॉल्ट रहेगी. यानी फोटो को सिलेक्ट करके सेंड करेंगे तो फोटो स्टैंडर्ड साइज में जाएंगी. एचडी में भेजने के लिए आपको ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. ऐप का कहना है कि कुछ हफ्तों में इस फीचर को सभी के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा. ऐप पर जल्द ही एचडी वीडियो का भी ऑप्शन मिल जाएगा. (WhatsApp New Feature)

 

बता दें, ऐप पर सेंड की गई फोटो एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड रहती हैं. इस फीचर से पहले मल्टी-डिवाइस एड कैपेसिटी के बाद यह सुविधा शुरू हुई, जिससे यूजर एक फोन और चार अन्य गैर फोन डिवाइस पर एक साथ ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.(WhatsApp New Feature)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

WhatsApp New Feature

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।(WhatsApp New Feature)

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

फायर-बोल्ट PHOENIX AMOLED स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च! एमोलेड डिस्प्ले और कॉलिंग फीचर के साथ गेम भी खेल सकेंगे, जाने कीमत | Fire-Boltt Phoenix Smart Watch

 


Back to top button