.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बोले- हेलीकॉप्टर, जहाज और तोप से नहीं, नागरिकों से सशक्त होगा देश l ऑनलाइन बुलेटिन

डोईवाला l ऑनलाइन बुलेटिन l उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (former congress president rahul gandhi) ने गुरुवार को देहरादून में ‘विजय सम्मान रैली’ को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि बांग्लादेश की लड़ाई में मात्र 13 दिन में पाकिस्तान ने हथियार डाल दिया था. आमतौर पर युद्ध 6 महीने और 1 साल दो-तीन साल चलता है. अमेरिका ने अफगानिस्तान को हराने के लिए 20 साल लगा दिए. लेकिन, हिंदुस्तान के वीरों ने पाकिस्तान को 13 दिन में हरा दिया।

 

राहुल गांधी ने कहा कि उत्तराखंड के लोग हमेशा बॉर्डर पर खड़े होते हैं. देवभूमि के युवा सेना, एयरफोर्स और नेवी के जरिए भारत मां की रक्षा में लगे हुए हैं।

 

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस गलतफहमी में मत रहिए कि हिंदुस्तान मजबूत हो रहा है. हेलीकॉप्टर, हवाई जहाज और तोप से देश मजबूत नहीं होता. भारत मजबूत जब होता है, जब देश का नागरिक मजबूत होता।

 

राहुल गांधी ने कहा कि भारत के लाखों परिवारों ने अपने घर से सोना भारत सरकार को बिना वजह पूछा. यहां स्टेज पर हमारी लीडरशिप बैठी है, जो सेना में रहते हुए बॉर्डर पर जाकर लड़े हैं. इन्होंने भी ऐतिहासिक काम किया था. मगर हमें भूलना नहीं चाहिए अगर हिंदुस्तान बंटा होता तो भारत बांग्लादेश की लड़ाई मात्र 13 दिन में नहीं जीतता. 13 दिन में जीत इसलिए हुई, क्योंकि पाकिस्तान उस वक्त नया देश बना था और पाकिस्तान के अंदर अपनी लड़ाई चल रही थी।

 

‘देश को बांटा जा रहा’

 

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश को बांटा जा रहा है. देश को कमजोर किया जा रहा है. एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाया जा रहा है. एक भाई दूसरे भाई को डरा रहा है. कमजोर लोगों को मारा जा रहा है और पूरी की पूरी सरकार दो-तीन लोगों के लिए चल रही है।


Back to top button