.

मिल गया करोड़पति बनने का फार्मूला! मात्र 5 हजार रुपये लगाने पर रिटायरमेंट पर मिलेंगे 1 करोड़ 11 लाख 98 हजार रुपये, यहाँ जाने पूरी डिटेल | NPS Account

NPS Account : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | You also want to become a millionaire, so you have found the formula. Take away the worries of financial planning and retirement. This is such a formula, which will create a fat fund not only on retirement. Rather, the tension of pension will also go away. There will be regular income and there will be no shortage of money at all. You can also use a trick for double benefit in the National Pension Scheme. Open it in the name of your wife, not yours. To understand what will be the benefit of this, it is necessary to read the whole news.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : आपको भी बनना है करोड़पति तो मिल गया फार्मूला. फाइनेंशियल प्लानिंग और रिटायरमेंट की चिंता दूर. ये एक ऐसा फॉर्मूला है, जिससे न सिर्फ रिटायरमेंट पर मोटा फंड तैयार होगा. बल्कि पेंशन की टेंशन भी दूर हो जाएगी. रेगुलर इनकम होगी और आपको पैसों की तंगी बिल्कुल नहीं रहेगी. नेशनल पेंशन स्कीम में डबल बेनिफिट के लिए आप एक ट्रिक भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने नहीं पत्नी के नाम पर इसे खोलें. इससे क्या फायदा होगा ये समझने के लिए पूरी खबर पढ़ना जरूरी है. (NPS Account)

 

खुद तय करें NPS में कितनी पेंशन चाहिए-

 

पत्नी के नाम पर NPS अकाउंट खोलने पर उन्हें 60 की उम्र में एकमुश्‍त रकम मिलेगा. हर महीने पेंशन भी दी जाएगी. इससे एक रेगुलर इनकम के तौर पर अच्छा अमाउंट आएगा. NPS Account का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपको हर महीने कितनी पेंशन चाहिए ये आप खुद तय कर सकते हैं. (NPS Account)

 

पत्नी के नाम पर 65 की उम्र तक चलेगा NPS Account-

 

पत्नी के नाम पर अकाउंट खोलने का दूसरा बड़ा फायदा ये है कि उन्हें 65 साल तक इस स्कीम में निवेश का ऑप्शन मिलता है. आमतौर पर ये 60 की उम्र में मैच्योर होता है. हर महीने या सालाना इसमें पैसा जमा कर सकते हैं. 1,000 रुपए से NPS में निवेश की शुरुआत होती है. (NPS Account)

 

NPS: कैसे तैयार होगा ₹1 करोड़ 11 लाख रुपए से ज्यादा का फंड-

 

मान लीजिए आपकी पत्नी की उम्र 30 है और NPS अकाउंट की शुरुआत आपने हर महीने 5000 रुपए के निवेश से की. इस पर औसतन रिटर्न 10 फीसदी मिला तो 60 की उम्र में कुल अमाउंट होगा 1 करोड़ 11 लाख 98 हजार 471 रुपए. इसमें से पत्नी को एकमुश्त करीब 45 लाख रुपए मिल जाएंगे. अब पेंशन की बारी, यहां उन्हें हर महीने 45,000 रुपए की रेगुलर इनकम के तौर पर पेंशन मिलेगी. ये पेंशन उनको आजीवन मिलती रहेगी. (NPS Account)

 

NPS की इस कैलकुलेशन को कैसे समझें?

 

  • उम्र- 30 साल
  • निवेश- 30 साल
  • मंथली कंट्रीब्यूशन- 5,000 रुपए
  • अनुमानित रिटर्न- 10%
  • कुल फंड- 1,11,98,471 रुपए (मैच्योर होने पर)
  • 44,79,388 रुपए एन्युटी प्लान खरीदने के लिए रकम.
  • 67,19,083 रुपए (एन्युटी रेट 8 फीसदी)
  • मंथली पेंशन- 44,793 रुपए.

 

NPS को मैनेज करते हैं फंड मैनेजर-

 

NPS यानि नेशनल पेंशन स्कीम केंद्र सरकार की सोशल सिक्योरिटी स्कीम है. खास बात ये है कि स्कीम में पैसा आपको लगाना है, लेकिन इसका मैनेजमेंट प्रोफेशनल फंड मैनेजर करेंगे. प्रोफेशनल फंड मैनेजर्स को केंद्र सरकार जिम्मेदारी देती है. इसलिए NPS अकाउंट पर पूरी तरह से सुरक्षा की गारंटी मिलती है. बस रिटर्न की गारंटी इसलिए नहीं है क्योंकि, ये मार्केट लिंक्ड स्कीम है. लेकिन, पिछले कुछ साल में NPS ने 10-12 फीसदी का अनुमानित रिटर्न दिया है. (NPS Account)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

NPS Account

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

वनमण्डलों में वनरक्षक के कुल 1484 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन | Forest Guard Job 2023


Back to top button