.

फेसबुक और इंस्टाग्राम यूज़र्स को अब Blue Tick के देने होंगे पैसे, मेटा ने सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू करने का किया ऐलान, जानिये कीमत | Blue Tick on Facebook and Instagram

नई दिल्ली | [गैजेट्स बुलेटिन] | Meta has also announced to start subscription service on the lines of Twitter. Meta owner Mark Zuckerberg gave information about the subscription service through a post on Facebook. Zuckerberg wrote in the post, this week we are launching Meta Verified.

 

online bulletin dot in : Facebook and Instagram Blue Tick ट्विटर की तर्ज पर मेटा ने भी सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू करने का एलान किया है। मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिये सब्सक्रिप्शन सर्विस के बारे में जानकारी दी। जुकरबर्ग ने पोस्ट में लिखा, इस हफ्ते हम मेटा वेरिफाइड शुरू कर रहे हैं। एक तरह की सब्सक्रिप्शन सेवा है, जो यूजर को एक सरकारी पहचान पत्र के साथ अपने अकाउंट को सत्यापित करने का मौका देगी। (Blue Tick on Facebook and Instagram)

 

सरकारी योजना व सरकारी नौकरी की खबरों के फेसबुक पर जुड़ने क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Blue Tick on Facebook and Instagram

जुकरबर्ग ने पोस्ट से किया ऐलान

 

जुकरबर्ग ने एक पोस्ट में कहा कि अब ग्राहक रुपये देकर ना केवल ब्लू बैज (नीला टिक) ले सकेंगे बल्कि उन्हें समान आइडी वाले फर्जी अकाउंट से सुरक्षा और कस्टमर सपोर्ट तक सीधी पहुंच प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि यह नया फीचर फेसबुक और इंस्टाग्राम की सेवाओं में प्रमाणिकता सुरक्षा बढ़ाने के बारे में है।

 

मेटा के ब्लू टिक की यह होगी कीमत

 

जुकरबर्ग के मुताबिक एक यूजर को वेब आधारित सत्यापन के लिए 11.99 डालर (992.36 रुपये) प्रति माह और आइओएस पर इस सेवा के लिए 14.99 डालर (1240.65 रुपये) प्रति माह देने होंगे। मेटा वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन सर्विस इस हफ्ते आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य देशों में भी यह सेवा शुरू होगी। हालांकि जुकरबर्ग ने यह नहीं बताया कि भारत में यह सेवा कब शुरू होगी। बता दें कि कुछ दिनों पहले ट्विटर ने भी भारत में ब्लू सेवा की शुरुआत की है। (Blue Tick on Facebook and Instagram)

 

भारत में कब होगा उपलब्ध

 

जुकरबर्ग ने अभी इस बात की घोषणा नहीं की है कि भारत में कब यह सेवा लॉन्च की जाएगी। हालांकि, उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा है कि आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाद इसकी शुरुआत दूसरे देशों में की जाएगी। मेटा ने अभी तारीख की घोषणा नहीं की है।

 

किस लिए होता है ब्लू टिक?

 

मेटा के अनुसार ब्लू टिक या अकाउंट सत्यापित तब होता है, जब मेटा पूरा वेरिफिकेशन कर लेता है कि कोई भी अकाउंट या पेज किसी बड़े ख्याति प्राप्त व्यक्ति का है, कोई सेलिब्रिटी या वैश्विक ब्रांड का है। मेटा इन अकाउंट्स को प्रामाणित करता है। (Blue Tick on Facebook and Instagram)

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

दाल-चावल या दाल रोटी…. जाने किससे मिलती है ज्यादा एनर्जी-पोषण | Rice and Pulses


Back to top button