.

घर बैठे 5 मिनट में बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस, यहाँ देखें पूरी प्रक्रिया | Driving Licence Online

नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | If you haven’t got your driving license yet, get it done. First you have to get a learner’s driving license (which is valid for 6 months) because permanent driving license is not made directly. Learner’s Driving License is made before Permanent Driving License. Only after this permanent driving license can be applied.

 

online bulletin dot in : अगर कोई शख्स बिना ड्राइविंग लाइसेंस के मोटर वाहन चलाता हुआ पकड़ा जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाती है क्योंकि यह यातायात नियमों का उल्लंघन होता है. इसके लिए यातायात पुलिस चालान काट सकती है. इसीलिए, अगर मोटर वाहन चलाना है तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस जरूर होना चाहिए. (Apply Driving Licence Online)

 

सरकारी योजना व सरकारी नौकरी की खबरों के फेसबुक पर जुड़ने क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

Apply Driving Licence Online

आसान है ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना

 

अगर आपने अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया है तो बनवा लें. पहले आपको लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस (जो 6 महीने के लिए वैलिड होता है) बनवाना पड़ेगा क्योंकि सीधे परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनता है. परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस से पहले लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस बनता है. इसके बाद ही परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई किया जा सकता है. लर्नर लाइसेंस बनने के एक महीने के बाद परमानेंट लाइसेंस अप्लाई हो सकता है. (Apply Driving Licence Online)

 

कुछ राज्यों में ऑफलाइन है प्रक्रिया

 

लर्नर लाइसेंस अप्लाई करने के ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीके हैं. दोनों तरह से इसे अप्लाई किया जा सकता है. चलिए, आपको लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने का ऑनलाइन तरीका बताते हैं. लेकिन, यहां आपको यह पता होना चाहिए कि फिलहाल सिर्फ कुछ ही राज्यों में लर्नर लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है जबकि कुछ राज्यों में अभी ऐसा नहीं है. जिन राज्यों में लर्नर लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है, उनमें इसके लिए RTO जाने की जरूरत नहीं होती है. वहीं, बाकी राज्यों में एक बार टेस्ट देने के लिए आरटीओ जाने की जरूरत पड़ती है. (Apply Driving Licence Online)

 

लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने का ऑनलाइन तरीका

 

— पहले https://parivahan.gov.in/parivahan/ वेबसाइट पर जाएं.

— ऑनलाइन सर्विस में जाकर Driving Licence Related Services को चुनें.

— अपना राज्य चुनें.

— लर्नर लाइसेंस आवेदन पर क्लिक करें.

— आवेदन फॉर्म भरें.

— जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.

— लर्नर लाइसेंस की फीस भरें.

— टेस्ट के लिए तारीख चुनें.

— यह करते हुए ध्यान रखें कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे कुछ राज्यों में टेस्ट ऑनलाइन हो जाता है, तो ऑनलाइन टेस्ट का विकल्प चुन लें. (Apply Driving Licence Online)

 

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

फेसबुक और इंस्टाग्राम यूज़र्स को अब Blue Tick के देने होंगे पैसे, मेटा ने सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू करने का किया ऐलान, जानिये कीमत | Blue Tick on Facebook and Instagram


Back to top button