.

मार्केट में आई भूत पकड़ने वाली डिवाइस, अमेजन पर हो रही बिक्री, जानिए कैसे करती है काम | Ghost Detector Device

नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | Most people consider ghosts and spirits as superstition and do not believe in them, however what will happen when a device comes in the market that claims to catch ghosts. Let us tell you that this device is available on Amazon and many customers are buying it. If you do not know about what this device is and how it works, then today through this news we are going to tell you about it so that you can understand why this device was actually prepared. Is.

 

Online bulletin dot in : ज्यादातर लोग भूत-प्रेत और आत्माओं की बातों को अंधविश्वास मानते हैं और इन पर यकीन नहीं करते हैं, हालांकि तब क्या होगा जब मार्केट में एक ऐसा डिवाइस आ जाए जो भूत-प्रेत पकड़ने का दावा करता है. आपको बता दें कि ये डिवाइस अमेजन पर अवेलेबल है और बहुत सारे ग्राहक इसे खरीद रहे हैं.

Ghost Detector Device

ये डिवाइस क्या है और ये किस तरह से काम करता है इस बारे में अगर आपको जानकारी नहीं है तो इस खबर के माध्यम से आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप समझ सकें कि आखिर ये डिवाइस असल में क्यों तैयार किया गया है. (Ghost Detector Device)

 

इस काम के लिए बनाया गया है घोस्ट डिटेक्टर डिवाइस

 

जिस डिवाइस को मार्केट में घोस्ट डिटेक्टर (भूत पकड़ने वाला डिवाइस) के तौर पर बेचा जा रहा है वो असल में एक EMF डिटेक्टर ( इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड डिटेक्टर ) है. इस डिवाइस को काम में लाने का मकसद यही है कि जहां कहीं पर भी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड मौजूद होता है, ये डिवाइस उसे मिनटों में तलाश लेता है.

 

विज्ञान के क्षेत्र में ये डिवाइस बड़ा कारगर है और कई सारे प्रोफेशंस में इसका इस्तेमाल किया जाता है. ज्यादातर लोग इसे EMF डिटेक्टर या EMF डवाइस के नाम से ही जानते हैं. हालांकि इसे बेचने के लिए घोस्ट डिटेक्टर के नाम से ही इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर लिस्ट किया जाता है. (Ghost Detector Device)

 

भूतों से क्यों जोड़ा गया है इसे

 

असल में कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि भूत जहां पर मौजूद होते हैं वहां इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड बन जाता है और ये डिवाइस अगर आपके पास मौजूद हो और अचानक से किसी जगह पर इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड मिल जाता है तो वहां पर भूत मौजूद हो सकते हैं. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है इस बात की कोई भी पुष्टि नहीं हुई है.

 

आपको बता दें कि पैरानॉर्मल एक्सपर्ट इस डिवाइस का काफी इस्तेमाल करते हैं और यही वजह है कि इसे घोस्ट डिटेक्टर के नाम से बेचा जाने लगा है. (Ghost Detector Device)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

कम्प्यूटर ऑन करते ही लोग करने लगते हैं Refresh पर क्लिक, जाने इसका सही कारण | What Does Refresh Option

 


Back to top button