.

Google Tips And Tricks : Google पर भूलकर भी सर्च न करें ये 5 चीजें! नहीं तो पुलिस आपको … की तरह घसीटते हुए ले जाएगी जेल | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Google Tips And Tricks : नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | Do not search these 5 things on Google even by mistake! Otherwise the police will drag you to jail like.

Google Tips And Tricks

गूगल पर लोग कुछ भी सर्च कर सकते हैं लोगों को कुछ जानना हो तो वह गूगल का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आपको बता दें कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिसे सर्च करना गैर कानूनी है इसके लिए आप को जेल भी जाना पड़ सकता है आइए हम आपको बताते हैं गूगल पर कौन सी चीजें नहीं सर्च करनी चाहिए. 

 

बम बनाने का तरीका

 

कई बार लोग ऐसी चीजें सर्च करते हैं, जिनका कोई मतलब नहीं होता है. लेकिन ऐसा करके वो खुद को मुसीबत में डाल सकते हैं. जैसे बम बनाने का तरीका. इसको भूलकर भी सर्च न करें. इन गतिविधियों पर सायबर सेल की नजर होती है. सुरक्षा एजेंसियां आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकती हैं. जिसमें आपको जेल भी जाना पड़ सकता है. (Google Tips And Tricks)

 

फिल्म पायरेसी

 

मूवी रिलीज से पहले ऑनलाइन लीक करना अपराध के श्रेणी में आता है. अगर आप ऑनलाइन लीक या फिर डाउनलोड करते हैं तो यह एक बड़ा अपराध है. भारत सरकार के इस कानून का उल्लंघन करने पर 3 साल की जेल और 10 हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है.

 

Private Photo & Video Leak

 

सोशल मीडिया या गूगल पर प्राइवेट फोटो या वीडियो लीक करना भी गंभीर अपराध माना जाता है. इस वजह से जेल भी हो सकती है. (Google Tips And Tricks)

 

गर्भपात कैसे करें

 

गर्भपात के तरीके सर्च करना भी अपराध की श्रेणी में आता है. आप ऐसा बिल्कुल न करें. भारतीय कानून के अनुसार डॉक्टर के परामर्श के बिना गर्भपात नहीं किया जा सकता.

 

Child Porn

 

चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर भारत सरकार काफी सख्त है. गूगल पर चाइल्ड पोर्न सर्च करना, देखना या फिर शेयर करना अपराध है. उल्लंघन करते पाए गए तो जेल हो सकती है. (Google Tips And Tricks)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

फर्क मुझको नहीं पड़ता | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन


Back to top button