.

PhonePe ने शुरू की नई सर्विस, अब बिना पिन डाले कर सकते है पेमेंट, जाने कैसे करें उपयोग | PhonePe Latest News

PhonePe Latest News : नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | PhonePe, the country’s largest digital payment platform, has launched a new service for its users. Now it has become easy to make payment through this app. Actually PhonePe has made the UPI Lite feature live on its app. This will facilitate users to make payments without entering any PIN. The UPI Lite feature was launched in September 2022 by Shaktikanta Das, governor of the Reserve Bank of India, with an aim to make low-value UPI payments easier and faster.

 

: देश के सबसे बड़े डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म PhonePe ने अपने यूजर्स के लिए एक नई सर्विस लॉन्च की है. अब इस ऐप के जरिए पेमेंट करना आसान हो गया है. दरअसल PhonePe ने UPI Lite फीचर को अपने ऐप पर लाइव कर दिया है. इससे यह सुविधा होगी कि उपयोगकर्ता बिना कोई पिन डाले भुगतान कर सकेंगे. UPI लाइट फीचर को सितंबर 2022 में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा कम मूल्य के UPI भुगतान को आसान और तेज़ बनाने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया था. (PhonePe Latest News)

PhonePe Latest News

आसान होगा भुगतान

 

UPI लाइट फीचर के जरिए फोनपे यूजर्स अब बिना कोई पिन डाले भुगतान कर सकेंगे. लेकिन यह सुविधा सिर्फ 200 रुपये तक के लेनदेन के लिए ही उपलब्ध है. लेकिन छोटे-छोटे भुगतान करना बहुत सुविधाजनक होगा. PhonePe के मुताबिक, यह सर्विस बार-बार और छोटे-मोटे खर्च के लिए यूजर्स के डिजिटल पेमेंट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में मदद करेगी. आपको बता दें कि हाल ही में पेटीएम ने भी इस फीचर की शुरुआत की थी. (PhonePe Latest News)

 

यूपीआई लाइट का उपयोग कैसे करें

 

UPI लाइट सुविधा को सक्रिय करने के लिए, PhonePe ऐप खोलें. ऐप की होम स्क्रीन पर यूजर्स को UPI लाइट फीचर को इनेबल करने का विकल्प मिलेगा. इसके बाद, यूपीआई लाइट फीचर में पैसे जोड़ने के लिए राशि दर्ज करें और बैंक खाता विकल्प चुनें. इसके बाद आपसे यूपीआई पिन मांगा जाएगा, जिसे डालने के बाद आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा. यूपीआई वॉलेट में एक बार में 2000 रुपये जोड़े जा सकते हैं. साथ ही 200 रुपये तक के लेनदेन के लिए किसी पिन की जरूरत नहीं होगी. (PhonePe Latest News)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

अब एक ही जगह पर रेल, बस और फ्लाइट के मिलेंगे टिकट, आधार भी बनेगा, जाने क्या करना होगा | PACS Center


Back to top button