.

Instagram पर इस वक्त पोस्ट करें Reel, आएगा कमेंट और व्यू! बस ध्यान रखें ये 5 छोटी मगर मोटी बातें | Instagram Tips And Tricks

नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | Today let’s talk about how to increase views, like on Instagram reel video. Social media is used the most. Social media is used for everything. Whether it is a birthday post, important information or something to be made viral.

 

Online bulletin dot in : पॉपुलर होने के लिए कई लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं. इस लिस्ट में इंस्टाग्राम का नाम सबसे पहले आता है. लोग इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो पोस्ट करते हैं. लेकिन लोगों के मन में सवाल रहता है कि किस वक्त रील्स सबसे ज्यादा चलती हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस टाइम पर रील पोस्ट करने पर अच्छी रीच मिल सकती है. (Instagram Tips And Tricks)

Instagram Tips And Tricks

आज बात करते हैं की Instagram reel video पर view, like कैसे बढ़ाएं. सोशल मीडिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. हर चीज के लिए सोशल मीडिया का को ही उपयोग किया जाता है. चाहे वो बर्थडे पोस्ट हो, जरूरी सूचना हो या फिर कोई चीज वायरल करनी हो. 

 

सुबह के समय

 

सुबह के समय करीब 7 से 9 बजे के बीच रील पोस्ट करना फायदेमंद हो सकता है. क्योंकि अधिकतर लोग इसी वक्त सोशल मीडिया फीड को चेक करते हैं. इस वक्त पोस्ट करने पर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकती है. (Instagram Tips And Tricks)

 

दोपहर के समय

 

दोपहर में 12 बजे से 3 बजे के बीच पोस्ट करना सही रहता है. यह वक्त लंच का होता है और यंग ऑडियंस भी दोपहर के समय फ्री रहती है. ऑफिस जाने वालों का भी लंच का समय होता है. ऐसे में इस वक्त पोस्ट करना सही हो सकता है.

 

वीकेंड पर

 

वीकेंड पर रील पोस्ट करना सबसे बेस्ट होगा. क्योंकि लोग वीकेंड पर फ्री होते हैं और सोशल मीडिया ब्राउज करना पसंद करते हैं. शनिवार और रविवार को कभी पोस्ट करेंगे तो रीच अच्छी मिल सकती है. (Instagram Tips And Tricks)

 

शाम के समय

 

शाम को 5 बजे से 7 बजे के बीच पोस्ट करना सही हो सकता है, क्योंकि लोग ऑफिस का काम फ्री होकर खुद को समय देते हैं और सोशल मीडिया चेक करते हैं. (Instagram Tips And Tricks)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें. https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

पोस्ट ऑफिस ने शुरू की नई स्कीम, FD से बेहतर मिलेगा रिटर्न, ऐसे उठाये इस योजना का लाभ | India Post Saving Scheme

 


Back to top button