.

पोस्ट ऑफिस ने शुरू की नई स्कीम, FD से बेहतर मिलेगा रिटर्न, ऐसे उठाये इस योजना का लाभ | India Post Saving Scheme

नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | The government is running many such schemes through the post office. Where more interest is being received in less time i.e. those schemes where you can deposit less money and earn more interest on it. Like the bank, people have a lot of faith in the fixed deposit of the post office.

 

Online bulletin dot in : सरकार ने पोस्ट ऑफिस के माध्यम से कई ऐसे योजनाएं चला रहे हैं. जहां कम समय में ज्यादा ब्याज मिल रहा है यानी कि वैसे योजनाएं जहां आप कम पैसा जमा करके उस पर ज्यादा ब्याज कमा सकते हैं. बैंक की तरह डाकघर की फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी लोगों का काफी भरोसा है. इसके साथ ही आप उस पर खतरा बिल्कुल भी नहीं है.

India Post Saving Scheme

ऐसे ही एक योजना जो जिसे केंद्र सरकार ने शुरू किया है पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आज हम उसी के बारे में बात करेंगे. इस योजना के तहत आपको 7.1 फ़ीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा. यानी कि जब बैंक के एमडी के बराबर या उससे अधिक भी है. (India Post Saving Scheme)

 

सरकार की यह बचत योजना काफी खास है. राष्ट्रीय बचत (मासिक आय खाता) योजना से लोग एक निश्चित मात्रा में ब्याज भी हासिल कर सकते हैं. इसमें एकल खाते में अधिकतम 9 लाख रुपये और संयुक्त खाते में 15 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं. वहीं इसमें 5 साल के बाद खाता मैच्योर होता है. (India Post Saving Scheme)

 

एक जमाकर्ता इस योजना के तहत अधिकतम राशि की सीमा के अधीन एक से अधिक खाते संचालित कर सकता है, जिसे एकल या संयुक्त खाते में निवेश किया जा सकता है. वहीं इस अकाउंट को एक वर्ष के बाद समय से पहले बंद किया जा सकता है.

 

हालांकि अगर 3 वर्ष से पहले बंद किया जाता है तो 2 फीसदी की कटौती होगी. अगर तीन वर्ष की समाप्ति के बाद खाता बंद किया जाता है तो जमा राशि का 1% काटा जाएगा. इस अकाउंट में 1 जनवरी से 31 मार्च 2023 तक 7.1% ब्याज दिया जाता है. (India Post Saving Scheme)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें. https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

अब कोई भी नहीं कर पायेगा आपके आधारकार्ड के साथ छेड़छाड़, ऐसे करें अपने आधार को सुरक्षित | Aadhar Card


Back to top button