.

बार-बार चार्ज करने का झंझट खत्म, रोशनी देखकर उड़ जाएंगे होश | Dynamo Flashlight

Dynamo Flashlight : नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | Summer has knocked, in such a situation there is a big problem of electricity, due to which there is a lot of need for torch, in such a situation, today we have brought a very special type of torch for you. This torch will last you whole life without battery. In metro cities, torch is hardly kept in anyone’s house. This is because there is very little light in the cities. But if you go to far away rural areas, you will definitely see torches in every house.

 

Online bulletin dot in : गर्मी ने दस्तक दे दी है ऐसे में बिजली की बड़ी परेशानी होती है लोगों को, जिससे की टोर्च की जरुरत काफी पड़ती है, ऐसे में आज हम आपके लिए एक बड़े ही ख़ास तरह के टोर्च लेकर आये है. ये टॉर्च बिना बैटरी के आपकी पूरी जिंदगी चलेगा. मेट्रो शहरों में टॉर्च शायद ही किसी के घर में रखा हो. ऐसा इसलिए क्योंकि शहरों में लाइट बेहद कम जाती है. लेकिन अगर आप दूर ग्रामीण क्षेत्रों का रुख करें तो आपको हर घर में टॉर्च जरूर देखने को मिलेगा. (Dynamo Flashlight)

Dynamo Flashlight

गावों या पहाड़ी इलाकों में लाइट जाने के बाद टॉर्च ही लोगों का सहारा बनता है. वहीं, शहरो में किसी कारण से ही लाइट कुछ मिनट के लिए चली भी जाती है तो लोग तुरंत फ्लैशलाइट जला लेते हैं. यानी टॉर्च का इस्तेमाल बेहद कम हो गया है. लेकिन अभी भी कई ऐसे इलाके हैं जहां लोग टॉर्च का सहारा लेकर रात बिताते हैं. अमूमन बाजार में आपने ऐसे टोर्च देखे होंगे जिनके अंदर बैटरी लगी होती है और इन्हें समय-समय पर चार्ज करना पड़ता है. (Dynamo Flashlight)

 

इन दिनों बाजार में सोलर ऊर्जा से चलने वाले टॉर्च भी आ गए हैं लेकिन फिर भी इन्हें चार्ज करने की जरूरत तो पड़ती ही है. लेकिन आज इस लेख के माध्यम से हम आपको एक ऐसे टॉर्च के बारे में बताने वाले हैं जिसे आपको चार्ज करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें बैटरी है ही नहीं. ये टॉर्च बिना बैटरी के आता है और आपकी पूरी जिंदगी चल सकता है. धूप, छांव या बारिश, ये टॉर्च तीनों ही मौसम में आपका साथ देगा और नॉन स्टॉप चलेगा. (Dynamo Flashlight)

 

कौन सी है ये टॉर्च

 

दरअसल जिस टॉर्च की हम बात कर रहे हैं उसे Dynamo Flashlight कहते हैं, इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये जलती तो किसी आम दमदार फ्लैश लाइट की तरह ही है लेकिन एक अंतर जो इसमें नजर आता है वो है बैटरी का, क्योंकि इस फ्लैश लाइट में कोई बैटरी नहीं लगती है बल्कि इसकी जगह पर एक खास तकनीक इस्तेमाल किया जा रहा है जिसकी बदौलत इसको पावर सप्लाई की जाती है और बैटरी के बगैर भी इस फ्लैश लाइट के बल्ब जलने लगते हैं. (Dynamo Flashlight)

 

किस तकनीक से है लैस

 

इस टॉर्च में नॉर्मल बैटरी को ना इस्तेमाल करके यहां डायनमो का इस्तेमाल किया जाता है. यह वही तकनीक है जिसकी मदद से वाहनों में भी हेड लाइट्स को जलाया जाता है. हालांकि इस टॉर्च की रौशनी को बरकरार रखने के लिए इस डायनमो को लगातार चलाते रहना पड़ता है. इस डायनमो को चलाते रहने के लिए आपको इसमें दिए गए एक लीवर को लगातार दबाना पड़ता है जिससे डायनमो घूमता है और एनर्जी जेनरेट होती रहती है. अगर आप भी इसे चलाएंगे तो आपको भी ये फ्लैशलाइट काफी पसंद आएगी। इसे Amazon से सिर्फ 600 रुपये में खरीदा जा सकता है. (Dynamo Flashlight)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

बढ़ गया PF पर ब्याज, 7 करोड़ कर्मचारियों को मिलेगा फायदा | PF Interest Rate Hike

 


Back to top button