.

बढ़ गया PF पर ब्याज, 7 करोड़ कर्मचारियों को मिलेगा फायदा | PF Interest Rate Hike

PF Interest Rate Hike, EPFO News, Employees Good News : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | There is great news for the employees. EPFO has given a big gift to its 7 crore account holders. EPFO has increased the interest rate on deposits in EPF. Employees’ Provident Fund Organization fixed 8.15 percent interest rate on Employees’ Provident Fund in the meeting. More than 7 crore account holders will get its direct benefit. Of these, 72.73 lakh were pensioners in FY22. In the financial year 2022-23, now the PF account holder will get interest at the rate of 8.15 percent.

 

Online bulletin dot in : कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. EPFO ने अपने 7 करोड़ खाताधारकों को बड़ा तोहफा दिया है. EPF में जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज दर में EPFO ने इजाफा किया गया है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने बैठक में कर्मचारी भविष्य निधि पर 8.15 फीसदी ब्याज दर निर्धारित कर दी. इसका फायदा 7 करोड़ से अधिक खाताधारकों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. इनमें से 72.73 लाख वित्त वर्ष 22 में पेंशनभोगी थे. वित्त वर्ष 2022-23 में अब पीएफ अकाउंट होल्डर को 8.15 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.

PF Interest Rate Hike

CBT की दो दिनों तक चली बैठक के बाद पीएफ की ब्याज दरों में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला लिया गया. पिछले वित्त वर्ष में इसकी ब्याज दर 8.10 फीसदी थी, जो अब बढ़कर 8.15 फीसदी हो गई. बता दें इससे पहले पीएफ की ब्याज दर 1977-78 में 8 फीसदी थी. वित्त वर्ष 2018-19 में 8.65 फीसदी, 2017-18 में 8.55 फीसदी, 2016-17 में 8.65 फीसदी और वित्त वर्ष 2015-16 में 8.8 फीसदी ब्याज मिलता था.

 

अब CBT के निर्णय के बाद, 2022-23 के लिए EPF जमा पर ब्याज दर की जानकारी वित्त मंत्रालय के पास मंजूरी के लिए भेजी जाएगी. 2022-23 के लिए तय की गई ब्याज दर की वित्त मंत्रालय भी समीक्षा करेगा और उसकी मुहर लगने के बाद ही ब्याज का पैसा खाते में भेजने का रास्ता साफ होगा. EPFO पीएफ अकाउंट होल्डर के खाते में जमा राशि को कई जगहों पर निवेश करता है. इस निवेश से होने वाली कमाई का एक हिस्सा ब्याज के रूप में खाताधारकों को देता है.

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

200 रुपए से भी कम में मिलेगा 15 महीने की वैलिडिटी. | BSNL Plan

 


Back to top button