.

100 KM की रेंज तक चलेगी ये इलेक्ट्रिक कार, खर्च मात्र 30 रूपए का | Tata Nano Solar Car

नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | The demand for electric cars is increasing in the markets, meanwhile, a businessman living in West Bengal has done such a miracle, seeing which the whole world is surprised. This person named Manojit Mandal has converted the old Tata Nano car into an electric car. This car gets charged by sunlight. The cost of running it for 100 kilometers is only 30 rupees. There is also a top speed of 80 kmph.

 

Online bulletin dot in : इलेक्ट्रिक कार की डिमांड बाजारों में बढती ही जा रही है, इसी बीच पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक बिजनेसमैन ने ऐसा कमाल कर दिया है, जिसे देखकर पूरी दुनिया हैरान है. मनोजीत मंडल नाम के इस शख्स ने पुरानी टाटा नैनो कार को इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट कर दिया है. यह कार धूप से चार्ज हो जाती है. इसे 100 किलोमीटर चलाने का खर्च केवल 30 रुपये है. 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड भी है. (Tata Nano Solar Car)

Tata Nano Solar Car

देश में महंगे हो रहे पेट्रोल-डीजल और लगातार बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से लोगों को इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर मजबूर कर दिया है. पिछले कुछ सालों में भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में काफी तेजी से उछाल भी आया है. हालांकि, ज्यादा कीमत और चार्जिंग की समस्या के चलते कई लोग इलेक्ट्रिक कार खरीदने से बच रहे हैं. (Tata Nano Solar Car)

 

इस बीच पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक बिजनेसमैन ने ऐसा कमाल कर दिया है, जिसे देखकर पूरी दुनिया हैरान हो रही है. बिजनेसमैन ने अपनी पुरानी कार को इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट कर दिया है. हैरान करने वाली बात ये है कि इस कार को चार्ज करने के लिए बिजली की जरूरत भी नहीं है. यह कार धूप से चार्ज हो सकती है. (Tata Nano Solar Car)

 

बिना पेट्रोल वाली सोलर कार को 100 किलोमीटर तक चलने में लगभग ₹30 का खर्च आता है. एक और मजेदार बात ये है कि कार में कोई इंजन भी नहीं है. यह इलेक्ट्रिक वाहनों की तरह ही साइलेंट है. यह कार र 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है. 30 रुपये प्रति 100 किलोमीटर कार की बैटरी की लागत का खर्च है. (Tata Nano Solar Car)

 

पेट्रोल कार को सोलर कार में कन्वर्ट करने वाले व्यक्ति का नाम मनोजीत मंडल है. पेशे से बिजनेसमैन मनोजित के पास एक पुरानी टाटा नैनो कार थी. मनोजीत बताते हैं कि वे बचपन से ही कुछ इनोवेटिव करना चाहते हैं. उन्होंने कई साल मेहनत कर सोलर टेक्नोलॉजी को विकसित किया है. हालांकि, शुरुआत में उनके इनोवेशन को किसी तरह का सपोर्ट नहीं, सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. इसके बाद उन्होंने अपने पास मौजूद टाटा नैनो को ही सोलर कार में बदलने का फैसला किया है. अब मनोजीत मंडल सौर ऊर्जा से चलने वाली टाटा नैनो कार में बांकुड़ा की सड़कों पर घूमते हैं. (Tata Nano Solar Car)

 

नैनो टाटा मोटर्स की ओर से 2008 में लॉन्च की गई एक कॉम्पैक्ट हैचबैक कार है. हालांकि, सख्त उत्सर्जन मानदंडों के कारण टाटा को 2018 में भारत की सबसे छोटी कार को बंद करना पड़ा. नैनो भारत में सबसे सस्ती कार भी थी, जिसकी शुरुआती कीमत ₹ 1 लाख के भीतर थी. टाटा नैनो को एक भारतीय कार के सबसे छोटे इंजनों में से एक के साथ पेश किया जाता था. 2 सिलेंडर 624cc इंजन के साथ आने वाली कार, 38 PS की का पावर जनरेट कर सकती है. (Tata Nano Solar Car)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

Inverter AC खरीदना कितना है फायदेमंद! जान लें सच्चाई | Inverter Ac Really Save Electricity

 


Back to top button