.

Inverter AC खरीदना कितना है फायदेमंद! जान लें सच्चाई | Inverter Ac Really Save Electricity

नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | In the last several years, the heat has also broken the record. In such a situation, people are buying a lot of ACs. There are a lot of window and inverter ACs in the market at this time. Let us tell you that till a few years ago people did not even know about inverter AC, but now inverter AC has become the first choice of the people. Because inverter AC consumes less power, which also reduces the burden on the pocket.

 

Online bulletin dot in : बीते कई सालों में गर्मी ने भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ऐसे में लोग AC की खूब खरीदारी कर रहे हैं. बाजार में इस समय विंडो और इनवर्टर AC की भरमार है. बता दें कि कुछ साल पहले तक लोग इनवर्टर AC के बारे में जानते भी नहीं थे, लेकिन अब इनवर्टर AC ही लोगों की पहली पसंद बन चुका है. क्योंकि इनवर्टर AC बिजली की कम खपत करता है, जिससे जेब पर बोझ भी कम पड़ता है. (Inverter Ac Really Save Electricity)

Inverter Ac Really Save Electricity

हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि क्या इनवर्टर AC सच में बिजली खपत कम करता है? या फिर लोगों का भ्रम हैं. वैसे ज्यादातर लोगों का यही मानना है कि इन्वर्टर एसी बिजली की कम खपत करता है. यह ही वजह है कि इनवर्टर AC ग्राहकों को ज्यादा अट्रैक्ट करता है. दरअसल, Inverter AC के आउटडोर यूनिट में PCB अटैच होता है. यह कंप्रेशर मोटर को हमेशा चालू रखता है. (Inverter Ac Really Save Electricity)

 

यह कंप्रेसर मोटर की एफिशिएंसी को कम ज्यादा करता रहता है. ऐसे में AC बिल्कुल बंद नहीं होता है और आउटडोर यूनिट हमेशा चलती रहती है. यही वजह है कि ये बिजली की कम खपत करता है. क्योंकि कंप्रेसर बंद होने और फिर चालू होने में बिजली की खपत ज्यादा होती है. वहीं, नॉन- इन्वर्टर AC में कंप्रेशर मोटर बंद होता है फिर कुछ समय बाद शुरू होता है, जिससे वह की बिजली खपत ज्यादा करता है. (Inverter Ac Really Save Electricity)

 

दोनों AC की लाइफ

 

दोनों AC में सबसे बड़ा फर्क ये है कि Non-Inverter AC की लाइफ इनवर्टर AC की तुलना में ज्यादा होती है. लेकिन तकनीक के अपडेट होने के साथ इस पहलू को इग्नोर भी किया जा सकता है. साथ ही कंपनियां पीसीबी पर पांच साल की वारंटी दे रही हैं, तो ज्यादा सोचने वाली बात नहीं है. (Inverter Ac Really Save Electricity)

 

दोनों की कीमत में अंतर

 

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि मार्केट में आप लोगों को बेशक नॉन-इनवर्टर एसी मॉडल्स सस्ते में मिल जाएंगे लेकिन ये मॉडल्स बिजली की खपत ज्यादा करते हैं। वहीं, दूसरी तरफ इनवर्टर एसी मॉडल नॉन-इनवर्टर मॉडल की तुलना में थोड़े महंगे जरूर होते हैं लेकिन बिजली की बचत कर आपके पैसे बचाने में आपकी मदद करते हैं. (Inverter Ac Really Save Electricity)

 

Inverter AC के नुकसान

 

Inverter AC आपके बिजली के बिलों को बचाने में मदद करते हैं, लेकिन नॉन इन्वर्टर एसी के मुकाबले काफी महंगे होतो हैं. इन्वर्टर एसी बहुत सारे जटिल पुर्जों का उपयोग करते हैं और इसलिए इसकी मेंटेनेंस भी काफी महंगी होती है. इन्वर्टर एसी R410A रेफ्रिजरेंट का उपयोग करते हैं. यह विशेष रूप से छोटे शहरों या टियर II शहरों में होता है, जो सर्विसिंग और मरम्मत को अधिक कठिन और संभावित रूप से एक महंगा बनाता है. इसके अलावा Inverter AC को लंबे समय तक एसी यूज करने वालों के बेहतर हैं. (Inverter Ac Really Save Electricity)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

कमर तक लंबे हो सकते हैं आपके बाल, जानिए घर पर कैसे तैयार करें herbal Hair Oil | Home made hair oil

 


Back to top button