.

बिना इंटरनेट अब क्रेडिट कार्ड से भी कर सकेंगे UPI पेमेंट | Credit Card

LlCredit Card : नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | Nowadays people make payment through internet. This has made people’s life a lot easier. UPI has seen tremendous growth in both the value of transactions and the number of transactions. Customers are showing interest in using UPI for payments despite having credit cards in their pockets. Actually, helping the customer is beneficial for the shopkeeper as well. It is easy to use and its cost is also less. Last year saw good news for the Indian credit card industry. In June 2022, RBI had given permission to link Rupay Credit Card to UPI.

 

Online bulletin dot in : आजकल लोग इन्टरनेट के माध्यम से पेमेंट करते है. इससे लोगों की जिंदगी काफी आसान हो गई है. ट्रांजेक्शन की वैल्यू और ट्रांजेक्शन की संख्या दोनों में UPI मे जबर्दस्त ग्रोथ देखने को मिली है। ग्राहक जेब में क्रेडिट कार्ड्स होने के बावजूद पेमेंट के लिए UPI के इस्तेमाल में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। दरअसल, ग्राहक के साध ही दुकानदार के लिए भी फायदेमंद है। यह इस्तेमाल में आसान है और इसकी कॉस्ट भी कम है। पिछले साल इंडियन क्रेडिट कार्ड इडस्ट्री को अच्छी खबर मिली थी। RBI ने जून 2022 में Rupay Credit Card को UPI से लिंक करने की इजाजत दे दी थी। (Credit Card)

Credit Card

पिछले साल RBI ने दी थी इजाजत :

 

दिसंबर 2022 में RuPay के जरिए 25.6 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए। इनकी वैल्यू 1.27 लाख करोड़ रुपये थी। यह UPI के कुल ट्रांजेक्शन का 3 फीसदी और वैल्यू का 10 फीसदी है। पिछले जून से ही क्रेडिट कार्ड कंपनियां Rupay Credit Cards ग्राहकों को जारी करने में व्यस्त हैं। अब तक 26 करोड़ यूजर्स को ये क्रेडिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। यह ट्रांजेक्शन के लिए फंड का नया स्रोत बनने जा रहा है। उन्हें उम्मीद है कि वे बड़ी संख्या में अभी पेमेंट के लिए बैंक अकाउंट्स का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करने में सफल होंगी। इससे क्रेडिट कार्ड से होने वाले खर्च में भी इजाफा होगा। अभी कई दुकानदार (Merchant) क्रेडिट कार्ड्स से पेमेंट एक्सेप्ट नहीं करते हैं। लेकिन, इसके UPI से लिंक हो जाने के बाद वे इसे एक्सेप्ट करने लगेंगे। (Credit Card)

 

ग्राहकों को होगी खरीदारी में आसानी :

 

ग्राहकों को भी इससे बहुत आसानी होगी। सब्जी खरीदने, दूध के लिए पेमेंट करने और अखबार वाले तक को पैसा देने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल होने लगेगा। इससे ग्राहक के बैंक अकाउंट से पैसे नहीं कटेंगे। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड हमेशा अपने पास रखने की भी जरूरत नहीं पडे़गी। इससे फ्रॉड का खतरा भी घटेगा। हालांकि, ग्राहक को यह ध्यान रखना होगा कि क्रेडिट कार्ड से होने वाला खर्च बहुत ज्यादा नहीं बढ़ जाए। (Credit Card)

 

UPI से पेमेंट करना बहुत आसान :

 

क्रेडिट कार्ड कंपनियों ने यह फैसिलिटी शुरू कर दी है। दूसरी पेमेंट कंपनियां भी RBI की इजाजत का इंतजार कर रही हैं। उन्हें उम्मीद है कि RBI उन्हें भी UPI से लिंकिंग की इजाजत देगा। डिजिटल पेमेंट से हर वर्ग के लोगों को बहुत फायदा हुआ है। इससे समाज के उन वर्गों को भी बैंकिंग सेवाओं के दायरे में लाने में मदद मिली है, जो लंबे समय से इससे बाहर रहे हैं। खासकर कोरोना की महामारी के दौरान UPI जैसी पेमेंट सुविधा से लोगों को बहुत मदद मिली। उन्हें कैश निकालने के लिए ATM जाने की जरूरत नहीं थी। (Credit Card)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

खाते में आयेंगे 15 लाख, यहां देखें योजना से जुड़ी पूरी जानकारी | PM Kisan Scheme

 


Back to top button