.

WhatsApp Call: व्हाट्सऐप कॉल पर हो जाएगी वीडियो रिकॉर्ड, इन तरीकों का करें उपयोग, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस, गैजेट्स बुलेटिन | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

WhatsApp Call : नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | Video will be recorded on WhatsApp call, use these methods, learn here the complete process step by step.

 

कई लोग भुलक्कड़ होते हैं। किसने क्या ये याद रखने के लिए उन्हें कॉल रिकॉर्ड करने की आवश्यकता होती है। चैटिंग के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली ऐप व्हाट्सऐप है.

 

व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए हमेशा नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है. आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसके जरिये आप आसानी से एक ऐप के जरिए व्हाट्सऐप पर कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं. (WhatsApp Call)

 

नॉर्मल कॉल को रिकॉर्ड करना आसान है लेकिन व्हाट्सऐप कॉल रिकॉर्ड करने का तरीका अभी तक किसी को नहीं पता है. इसके लिए अभी कोई भी आधिकारिक फीचर कंपनी ने नहीं दिया है.

 

अक्सर लोग व्हाट्सऐप पर इसलिए कॉल करके बात करते हैं क्योंकि वो जानते हैं कि ये रिकॉर्ड नहीं होगी. लेकिन अब इस ऐप के जरिये व्हाट्सऐप कॉल आसानी से रिकॉर्ड होकर सेव हो जाएगी. (WhatsApp Call)

 

WhatsApp Call को कैसे करें रिकॉर्ड

 

इसके लिए आपको बस एक ऐप डाउनलोड करनी होगी. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और इसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप का नाम Call Recorder – Cube ACR है.

 

इसके जरिए आप व्हाट्सऐप पर आने वाली हर कॉल रिकॉर्ड कर पाएंगे. ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको फोन के एक्सेसिबिलिटी पर जाना होगा.

 

फिर सेटिंग्स सेक्शन में जाकर ऐप कनेक्टर को इनेबल करना होगा. फिर आपसे कुछ परमीशन मांगी जाएंगी उन्हें Allow कर दें. अब जब भी आपके पास व्हाट्सऐप कॉल आएगी तो हर कॉल रिकॉर्ड हो जाएगी. (WhatsApp Call)

 

ये खबर भी पढ़ें:

Sarkari Naukri: CG सरकारी भर्ती: जिला न्यायालय में निकली विभिन्न 56 पदों पर भर्ती, 20 फरवरी तक करें आवेदन | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button